MP: आवारा कुत्तों का खेल मैदान बना भोपाल का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम..

दो बड़े अफसर भिड़े कुत्तों के मुद्दे पर
इसी माह से शुरू हो रहे हैं समर कैंप , हजारों बच्चे का होगा प्रवेश
भोपाल। वैसे तो राजधानी में आवरो कुत्तों के हमले की शिकायतें समय समय पर जनता और प्रशासन के सामने आती रही हैं । इन हमलों में कई बार छोटे बच्चे शिकार हुए हैं । इन सब घटना की पुनरावृति न हो इससे बचाव के लिए शासकीय कार्यालयों में सतर्कता होती नजर आ रही है।  लेकिन कुछ लोग का जानवर प्रेम इतना है कि वह इन घटनाओं से सबक ही नहीं लेते हैं जिसका उदाहरण खेल विभाग के मुख्यालय परिसर में सामने आया है। टीटी नगर स्थित स्टेडियम में दोवदर्जन से अधिक आवारा कुत्ते देखने को मिल जायेंगे।जिनकी शिकायत के बाद नगर निगम तो पकड़ के लेजाता है लेकिन वहीं के पशुप्रेमी कर्मचारी इन्हें खाना खिलाते रहते हैं  जिससे आवारा कुत्ते दुबारा से इकट्ठे हो जाते है। वर्तमान में समर कैंप शुरू होने जा रहेंगे जिमें हजारों के तादात में बच्चे आना शुरू हो जाएंगे जिनके लिए आवारा कुत्ते जानलेवा हो सकते हैं।

कुत्तों को लेकर स्पोर्ट्स डायरेक्टरेट में दो अफसर भिड़े

भोपाल में डॉग बाइट का मुद्दा (Street dog issue) इस समय सुर्खियों में है। इसे लेकर आम लोग भी अपना आपा खो रहे हैं। अब ऐसी ही एक घटना सरकार के एक महत्वपूर्ण महकमें से जुड़ गई है।

एक सरकारी विभाग के दो असिस्टेंट डायरेक्टर स्तर के अफसर कुत्तों को लेकर जमकर भिड़ गए। खूब तू-तू मैं-मैं हुई। मामला आला अधिकारी तक पहुंचा, लेकिन शायद कोई सकारात्मक समाधान नहीं निकला।
मध्यप्रदेश का खेल विभाग अपनी गतिविधियों को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है। ओलंपिक में पार्टीशिपेशन की बात हो या किसी नेशनल टूर्नामेंट में मेडल जीतने की।

बड़े-बड़े झंडे गाड़े भी हैं। लेकिन इस बा विभाग की चर्चा कुत्तों को लेकर झगड़े दो असिस्टेंट डायरेक्टर लेवल के अफसरों की हो रही है।
स्टेडियम में बढ़ी कुत्तों की संख्या खेल विभाग का डारेक्टरेट भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में है। यहां वर्षों से आवारा कुत्ते स्टेडियम के अंदर ही पल बढ़ रहे हैं, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ गई है। जिमसें बड़े कुत्तों के साथ छोटे पपीज ( बच्चे ) भी शामिल हैं। बताते हैं ये कुत्ते कभी-कभी स्टेडियम में खेलने वाले बच्चों पर अटैक कर देते हैं।

शिकायतें होती हैं, लेकिन मामला हर बार टाएं-टाएं फिस्स हो जाता है।

ये अफसर झगड़े टीटी नगर स्टेडियम में बुधवार को असिस्टेंट डायरेक्टर विकास खराडकर और क्षिप्रा श्रीवास्तव के बीच कुत्तों को लेकर बहस हो गई। बताते हैं महिला अधिकारी कुत्तों को बिस्किट आदि खिलाती रहतीं हैं। कर्मचारी बताते हैं मैं पशु प्रेमी हैं। वहीं खराडकर इन गतिविधियों का विरोध करते हैं। बुधवार को नगर निगम की गाड़ी से कुत्तो को पकड़ कर ले जाया गया इसमें छोटे पपीज को पकड़ने पर क्षिप्रा श्रीवास्तव का कहना था कि इन्हें ना ले जाएं, वे तो अभी बच्चे हैं। उनसे किसी को नुकसान भी नहीं है।
जानकारी के मुताबिक नगर निगम का अमला दोपहर में स्टेडियम से कुत्तों को पकड़र ले गया, लेकिन देर शात तक कुत्ते वापस स्टेडियम में लौट आए। अब ऐसी कार्रवाई और अफसरों के बीच हुई बहस को लेकर लोग खूब हंसी उड़ा रहे हैं। स्टेडियम इंचार्ज को पता नहीं इस पूरे मामले में स्टेडियम के इंचार्ज  सीईओ केके उपाध्याय (रिटायर्ड पुलिस अधिकारी) ने बताया कि उन्हें अभी कोई जानकारी नहीं है।

Exit mobile version