Rahul Gandhi: हिंदू वाले बयान पर राहुल के समर्थन में आए शंकराचार्य…बोले- राहुल गांधी ने हिंदू धर्म के विरुद्ध बात नहीं की, बल्कि वीडियो को आधा दिखाया गया

नई दिल्ली। संसद में राहुल गांधी के एक बयान पर इस समय जहां राहुल के पुतले जलाये जा रहे हैं निंदा की जा रही है, वहीं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने अपने बयान में कहा है कि राहुल गांधी ने अपने भाषणों में कहीं भी हिंदू धर्म के विरुद्ध बात नहीं की है, बल्कि विरोधियों की ओर से वीडियो में कांट छांट कर दिखाया गया है।

उन्होंने कहा कि हमने राहुल गांधी का पूरा भाषण सुना। राहुल साफ कह रहे हैं कि हिंदू धर्म में हिंसा का स्थान नहीं है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इस बात पर भी जोर दिया कि राहुल गांधी के बयान को आधा-अधूरा फैलाना अपराध है और ऐसा करने वालों को दंडित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आधे वक्तव्य को फैलाना गलत है और इसे एक अपराध माना जाना चाहिए। ऐसा करने वाले को दंडित किया जाना चाहिए। यह बयान ऐसे समय आया है, जब राहुल गांधी के एक बयान को लेकर विरोधाभास उत्पन्न हो चुका है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर हिंदू धर्म के खिलाफ बोलने का आरोप लगाया गया था।

Exit mobile version