Rahul Gandhi: हिंदू वाले बयान पर राहुल के समर्थन में आए शंकराचार्य…बोले- राहुल गांधी ने हिंदू धर्म के विरुद्ध बात नहीं की, बल्कि वीडियो को आधा दिखाया गया

नई दिल्ली। संसद में राहुल गांधी के एक बयान पर इस समय जहां राहुल के पुतले जलाये जा रहे हैं निंदा की जा रही है, वहीं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने अपने बयान में कहा है कि राहुल गांधी ने अपने भाषणों में कहीं भी हिंदू धर्म के विरुद्ध बात नहीं की है, बल्कि विरोधियों की ओर से वीडियो में कांट छांट कर दिखाया गया है।

उन्होंने कहा कि हमने राहुल गांधी का पूरा भाषण सुना। राहुल साफ कह रहे हैं कि हिंदू धर्म में हिंसा का स्थान नहीं है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इस बात पर भी जोर दिया कि राहुल गांधी के बयान को आधा-अधूरा फैलाना अपराध है और ऐसा करने वालों को दंडित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आधे वक्तव्य को फैलाना गलत है और इसे एक अपराध माना जाना चाहिए। ऐसा करने वाले को दंडित किया जाना चाहिए। यह बयान ऐसे समय आया है, जब राहुल गांधी के एक बयान को लेकर विरोधाभास उत्पन्न हो चुका है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर हिंदू धर्म के खिलाफ बोलने का आरोप लगाया गया था।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles