Temple: सांवलिया सेठ के भंडार में गिनती जारी, अब तक कुल 15 करोड़ 64 लाख रुपए गिने गए

चित्तौडग़ढ़। मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार की गणना का काम जारी है. तीसरे दौर में चढ़ावा राशि 13 करोड़ पार कर गई. 1 सितंबर को भंडार खोला गया था. गणना में प्रथम चरण में 8 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई थी. दूसरे चरण में बुधवार को भंडार से 4 करोड़ रुपए की राशि की काउंटिंग की जा सकी. शेष राशि की गणना गुरुवार को की गई. इस गणना में ठाकुरजी के भंडार से 1 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई. तीनों चरणों में की गई गणना में ठाकुरजी के भंडार से कुल 13 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई. मंदिर मंडल के सदस्य शंभू लाल सुथार के अनुसार ठाकुरजी के भंडार से निकले सोना तथा चांदी का वजन करना बाकी है. इधर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नगद व मनीआर्डर के रूप में प्राप्त राशि की गणना तथा भेंट स्वरूप प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना का काम भी शेष है.
जानकारी में सामने आया कि गत एक सितम्बर को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया था। भंडार से निकली चढ़ावा राशि की गणना के प्रथम चरण से 08 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई थी। दूसरे चरण में बुधवार को 04 करोड़ तथा गुरुवार को की गई गणना में ठाकुरजी के भंडार से 01 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई। शुक्रवार को चौथे चरण की गणना की गई। चौथे चरण की गणना में ठाकुरजी के भंडार से 02 करोड़ 64 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई। चारों चरणों में की गई गणना में इस माह अब तक कुल 15 करोड़ 64 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई।

Exit mobile version