Vishleshan

MP: कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के खिलाफ थाने में शिकायत, तुलसीदास जी को ‘गंवार’ बताने पर आपत्ति

IMG 20240625 202103

Oplus_131072

भोपाल। कथावाचक पंडित प्रदीप के खिलाफ मंगलवार को उज्जैन के जीवाजीगंज थाने में शिकायत की गई है। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर और मौनी तीर्थ के पीठाधीश्वर सुमनानंद गिरि महाराज ने तुलसीदास जी को ‘गंवार’ बताने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि प्रदीप मिश्रा के बयान से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग भी की है। इसके अलावा, एसपी प्रदीप शर्मा और कलेक्टर नीरज सिंह से भी शिकायत की गई है।

करीब एक हफ्ते पहले पंडित प्रदीप मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। इसमें वह कहते सुने जा रहे थे कि ‘हमको कुछ नहीं आता, हम तुलसीदास जी की तरह गंवार हैं।’ हालांकि ये साफ नहीं हो पाया कि यह वीडियो कब और कहां का है।

पीठाधीश्वर बोले- प्रदीप मिश्रा के बयान से व्यथित हूं

उज्जैन में श्री मौनतीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी डॉ. सुमनानन्द गिरि महाराज ने थाने, कलेक्टर और एसपी को दिए आवेदन में लिखा, ‘कुबेरेश्वरधाम के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने बयान के माध्यम से श्रीरामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास को गंवार’ कहा है। मिश्रा जी खुद को गंवार मानें तो ठीक है, लेकिन महान संत तुलसीदास जी से अपनी तुलना करना उन्हें शोभा नहीं देता। गोस्वामी तुलसीदास जी मेरे परम आराध्य हैं। प्रदीप मिश्रा जी ने वैचारिक आस्था की हत्या की है। इससे मैं अत्यंत व्यथित और अवसाद में हूं। इससे मेरी नितांत निजी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। अगर कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है, तो कोर्ट की शरण लेनी पड़ेगी।’

जीवाजीगंज थाने के सब इंस्पेक्टर डीएस रावत ने कहा कि शिकायती आवेदन मिला है। इस मामले में जांच के बाद उचित करवाई की जाएगी।

राधा रानी पर दे चुके हैं विवादित बयान

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राधारानी पर बयान देकर प्रदीप मिश्रा विवादों में आए थे। कथावाचक ने कहा था कि ‘राधाजी के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था। राधाजी की शादी छाता में हुई थी। राधा जी बरसाना की नहीं, बल्कि रावल की रहने वाली थीं। बरसाना में तो राधा जी के पति की कचहरी थी, जहां वह साल भर में एक बार आती थीं।

Exit mobile version