BJP: सांसद से कार्यकर्ता बोले- हमने डाले फर्जी वोट:सिरोंज विधायक प्रतिनिधि ने कहा- पोलिंग पर नहीं बैठने दिए कांग्रेस के एजेंट

विदिशा। जिले के भाजपा नेताओं का एक वीडियो सामने आया है। इसमें कार्यकर्ता सागर सांसद लता वानखेड़ के सामने कह रहे हैं कि लोक सभा चुनाव में हमने फर्जी तरीके वोट डाले थे। हमने बूथों पर कांग्रेस के पोलिंग एजेंट भी नहीं बैठने दिए थे। वीडियो गुरुवार शाम का है। इसके बाद कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर चुनाव को प्रभावित करने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ने चुनाव को शून्य घोषित करने की मांग की है।

सागर सांसद लता वानखेड़े गुरुवार को लटेरी तहसील में कुश जयंती कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। यहां भाजपा के मंडल महामंत्री रामगुलाम राजोरिया सहित अन्य नेताओं ने उनके प्रवास को लेकर नाराजगी जताई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आप कांग्रेसियों के यहां क्यों जा रही हैं। भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी करीब 5 मिनट तक सांसद से चर्चा करते रहे उनके समक्ष अपनी नाराजगी जाहिर करते रहे।

कार्यकर्ता बोला- मैंने डाले 15 वोट
चर्चा के दौरान सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा के प्रतिनिधि और लटेरी नगर परिषद अध्यक्ष के पति संजय अत्तु भंडारी गुस्सा गए। उन्होंने कहा कि जो लोग आज बात कर रहे हैं, वे लोकसभा चुनाव में कहां थे। हमने 13 मतदान केंद्रों पर कांग्रेस का कोई भी पोलिंग एजेंट नहीं बैठने दिया। हम लड़े हैं उसके लिए। वीडियो में ही एक अन्य व्यक्ति कहता है कि मैंने 15 वोट डाले थे। फर्जी तरीके से मतदान हमने किया था। जेल जाते तो हम जाते।
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता सहित अन्य पदाधिकारी के साथ गाली गलौज की। उन्होंने कहा आप लोगों ने मेरा भी विरोध किया था। मामला बढ़ता देख सांसद अपनी गाड़ी में बैठ रवाना हो गई।

लोकसभा चुनाव को शून्य करने की मांग

कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा चुनाव को शून्य करने की मांग की । उनका कहना था कि भाजपा की आपसी गुटबाजी के कारण लोकसभा चुनाव में फर्जी मतदान का मामला उजागर हुआ है , इससे यह लगता है कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में भारी संख्या में फर्जी मतदान, सरकार के दबाव में हुआ है।
यह बात भारतीय जनता पार्टी खुद कह रही है। हम इसकी घोर निंदा करते हैं। निर्वाचन आयोग से हम इस लोकसभा चुनाव को शून्य कराने की मांग करेंगे।

Exit mobile version