Vishleshan

MP: बुधनी से शिवराज के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान लड़ेंगे या कोई और… भाजपा में चर्चा शुरू

IMG 20240522 134604

Oplus_131072

भोपाल। विदिशा लोकसभा सीट से शिवराज सिंह चौहान जीत दर्ज करते हैं और विधायक पद से इस्तीफा देते हैं तो बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा। इस सीट पर शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय चौहान का नाम बड़ी तेजी से चल रहा है।ये बात और है कि खुद शिवराज परिवारवाद के खिलाफ हैं और इस संबंध में लगातार कांग्रेस पर हमले भी करते आ रहे हैं। देखना होगा बुधनी के मामले में परिवारवाद चलता है या किसी और को प्रत्याशी बनाया जाता है।

विदिशा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। बीजेपी के साथ खुद शिवराज सिंह को अपनी रिकॉर्ड जीत पर विश्वास है। शिवराज सिंह चौहान इससे पहले भी इस सीट से 5 बार सांसद रह चुके हैं। इसलिए माना जा रहा है कि इस बार भी उनकी जीत पक्की है।

सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के बड़े बेटे कार्तिकेय हमेशा सक्रिय दिखते हैं। उनकी लगातार सक्रियता से उनके राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे हैं। बुधनी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अभी से राजनीतिक सुगबुगाहट तेज हो गई है। विदिशा लोकसभा सीट से शिवराज सिंह चौहान जीत दर्ज करते हैं और विधायक पद से इस्तीफा देते हैं तो बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा। इस सीट पर शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय चौहान का नाम बड़ी तेजी से चल रहा है। गौरतलब है कि कार्तिकेय सिंह चौहान के पास सत्ता या संगठन से जुड़ा कोई पद नहीं हैं।लोकसभा चुनाव ( Loksabha Election 2024 ) के नतीजों के बाद ही सामने आएगा की भाजपा उपचुनाव को लेकर क्या रणनीति बनाती है। परिवारवाद पर हमेशा सवाल खड़ा करने वाली भाजपा क्या नेता पुत्रों को उपचुनाव में टिकट देती है या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन अगर बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होते हैं तो इस वक्त कार्तिकेय सिंह चौहान प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

Exit mobile version