Shivraj Singh Chouhan: लिबर्टी शूज वाले बंसल की बेटी से होगी बेटे कार्तिकेय की सगाई ..

भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है क्योंकि उनके बड़े बेटे की शादी तय हो गई है.  शिवराज सिंह चौहान ने खुद इस खुशखबरी को लोगों के साथ साझा किया है. एमपी के पूर्व सीएम और मौजूदा कृषि मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी।

शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा, ‘एक पिता के रूप में आज मेरे लिए बहुत खुशी का अवसर है, मैं, मेरी धर्मपत्नी साधना और पूरे परिवार को आप सभी से यह शुभ समाचार साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई श्री अनुपम बंसल जी और श्रीमती रुचिता बंसल जी की सुपुत्री अमानत बंसल से तय हुई है।

img 20240917 1559059217088438757293460
Shivraj Singh Chouhan: लिबर्टी शूज वाले बंसल की बेटी से होगी बेटे कार्तिकेय की सगाई .. 4

कृषि मंत्री ने आगे बताया कि 17 अक्टूबर को कार्तिकेय सिंह चौहान और अमानत की सगाई की रस्म होगी, बच्चों को भावी जीवन के लिए आप सभी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देकर दोनों परिवारों को अनुगृहीत करें।

लिबर्टी शूज के मालिक की बेटी हैं अमानत

अब अगर शिवराज सिंह चौहान की होने वाली बहू की बात करें तो वो देश के जानेमाने उद्योगपति की बेटी हैं और विदेश से पढ़ी हुई हैं. अमानत बंसल देश के नामी शूज ब्रांड लिबर्टी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं.  अमानत ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मनोवैज्ञानिक शोध में एमएससी की है।

img 20240917 1558483525832945063040370
Shivraj Singh Chouhan: लिबर्टी शूज वाले बंसल की बेटी से होगी बेटे कार्तिकेय की सगाई .. 5

उल्लेखनीय है कि कार्तिकेय की सगाई को लेकर एक बार पहले भी जानकारी आई थी, लेकिन तब मामला तक गया था। यही नहीं, कार्तिकेय का प्रेम प्रसंग होने की खबरें भी पूर्व में चलती रही हैं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles