Chitrakoot ke ghat par…संघ नेता सुरेश सोनी ने कराई सीएम मोहन यादव और कैलाश विजयवर्गीय की सुलह …!

भोपाल। चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीर, तुलसीदास चंदन घिसें, तिलक देत रघुवीर…।। रामचरित मानस की ये चौपाई चित्रकूट का महत्व रेखांकित करती है। हाल ही में, मध्य प्रदेश की राजनीति में भी चित्रकूट को चर्चा चल निकली है। दरअसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकारी मंडल के सदस्य सुरेश सोनी मकर संक्रांति पर चित्रकूट में डेरा डाले हुए थे। इस दौरान मध्य प्रदेश में सत्ता-संगठन के बीच चल रही खींचतान को समाप्त करने के लिए कई दिग्गज नेता एकत्र हुए।

मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकारी मंडल के सदस्य सुरेश सोनी की चित्रकूट की मुलाकात होने की खबर है।उधर, मंगलवार को संघ नेता और सीएम के बीच वैदेही भवन में मुलाकात हुई। सूत्रों का कहना है विजयवर्गीय के सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद अब सब-कुछ ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

पार्टी के सूत्रों का दावा है कि पिछले कुछ दिनों से कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के तीखे तेवर को कम करने के लिए सोनी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विजयवर्गीय से अलग-अलग चर्चा कर सुलह कराने का प्रयास किया। दोनों के बीच कई मुद्दों पर मतभेद चल रहे थे। सबसे बड़ा कारण इंदौर की सियासत से जुड़ा है।
मुख्यमंत्री ने इंदौर जिले का प्रभार किसी मंत्री को न देकर खुद के पास रखा है, इस वजह से विजयवर्गीय नाराज चल रहे थे। गाहे-बगाहे उन्होंने अपनी इस नाराजगी को कभी कैबिनेट मीटिंग में न जाकर व्यक्त किया तो कभी उज्जैन में सड़क निर्माण के प्रस्ताव पर आपत्ति जताकर अपना विरोध जताया।

इसके साथ ही पिछले काफी दिनों से मध्य प्रदेश भाजपा में भी सब-कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत आपस में बयानबाजी कर लड़ रहे हैं तो कई जगह जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर जंग छिड़ी हुई है। यही वजह है कि अब मध्यस्थता का मोर्चा संघ नेता सुरेश सोनी को संभालना पड़ा।
सोनी की रुचि मप्र की सियासत में हमेशा से ही रही है। डॉ. यादव को सीएम बनवाने में भी उनकी भूमिका मानी जाती है। अब मध्य प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष का भी चुनाव होना है इसलिए माना जा रहा है कि सोनी ने सीएम और विजयवर्गीय के बीच सुलह का प्रयास किया।

पार्टी सूत्रों के अनुसार सोमवार को विजयवर्गीय पहले ही चित्रकूट पहुंच चुके थे, बाद में सीएम रीवा से सतना होते हुए चित्रकूट पहुंचे। सोमवार को ही सोनी के साथ उनकी भेंट हुई। उधर, मंगलवार को संघ नेता और सीएम के बीच वैदेही भवन में मुलाकात हुई। सूत्रों का कहना है विजयवर्गीय के सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद अब सब-कुछ ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष के मुद्दे पर भी बातचीत होने की खबर  है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles