Rajyasabha: सिंधिया वाली सीट पर राज्यसभा जाएंगे जॉर्ज कुरियन, औपचारिक ऐलान थोड़ी देर में

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में खाली हुई राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव के लिए बीजेपी ने जॉर्ज कुरियन को प्रत्याशी बनाया है। हालांकि, औपचारिक ऐलान थोड़ी देर में होगा। कुरियन मोदी कैबिनेट में मत्स्य पालन, पशुपालन-डेयरी विभाग के राज्य मंत्री हैं।

बता दें, कि गुना से लोकसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद जून में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा सीट छोड़ दी थी। सिंधिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर अब जॉर्ज कुरियन राज्यसभा जाएंगे। कुरियन का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है।

27 अगस्त तक हो सकेगी नाम वापसी

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है। 22 अगस्त को नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। 27 अगस्त तक नाम वापसी हो सकेगी। मतदान 3 सितंबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना और परिणाम की घोषणा भी इसी दिन की जाएगी।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश सहित 9 राज्यों में होने वाले राज्यसभा निर्वाचन के लिए 7 अगस्त को अधिसूचना जारी की गई थी। अब एमपी विधानसभा में नामांकन जमा करने की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा के सचिव अरविन्द शर्मा को रिटर्निंग अधिकारी और अपर सचिव भगवतदीन सिंह परस्ते को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।

कौन हैं जॉर्ज कुरियन

केरल के कोट्‌टायम के गांव कनककारी के रहने वाले जॉर्ज कुरियन मोदी कैबिनेट में एकमात्र ईसाई मंत्री हैं। वे 1980 के दशक में जनता दल छोड़कर बीजेपी में मात्र 19 साल की उम्र में शामिल हुए थे। एक ईसाई परिवार से आने वाले कुरियन ने जब यह फैसला लिया तो उन्हें काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा था। जॉर्ज कुरियन चार दशकों से बीजेपी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं।

वह पार्टी में कई पदों पर रहे हैं। जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारी समिति में सदस्यता, युवामोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में काम करना और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष होना शामिल है। मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट में शामिल होने के समय कुरियन कोर कमेटी के सदस्य और भाजपा की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने राज्य में अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के लिए ट्रांसलेटर के तौर पर भी काम किया है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles