श्रीनगर. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 21 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे। यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। साथ ही कश्मीर की कुछ युवा स्टूडेंट्स से भी बातचीत की। इसका वीडियो अब राहुल ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया।
वीडियो में राहुल कश्मीर की छात्राओं से करीब 10 मिनट तक बातचीत करते हैं। इस दौरान एक स्टूडेंट ने उनसे शादी से जुड़ा सवाल पूछ लिया। छात्रा ने पूछा- राहुल जी आप शादी कब करेंगे?
राहुल ने कहा- अभी कोई प्लानिंग नहीं है। होती है तो ठीक है। मैं पिछले 20-30 सालों से अब इस दबाव (शादी करने) से बाहर आ चुका हूं।
अब राहुल की बातचीत को सिलसिलेवार पढ़ें… राहुल: नमस्ते, आप कैसे हैं? छात्राएं: आपसे मिलकर अच्छा लगा। यह एक सपना सच होने जैसा है। राहुल: मुझे हमेशा कश्मीर आना अच्छा लगता है। आप सभी कैसे हैं? छात्राएं: हम ठीक हैं। सर आपको कश्मीर के बारे में सबसे ज्यादा क्या पसंद है? राहुल: लोगों के साथ मेरा जो रिश्ता है, वह मुझे सबसे अच्छा लगता है। मुझे यह जगह हमेशा पसंद आती है। लोगों को यहां बहुत मुश्किल से गुजारा करना पड़ता है। अगर मैं उनके लिए थोड़ा बहुत भी कुछ कर सकता हूं तो इसके लिए कोशिश करता हूं। यहां की परिस्थितियां आपकी योजनाओं को कैसे रोकती हैं? छात्रा: मैं यहां अपनी पढ़ाई जारी नहीं रखना चाहती थी, क्योंकि यहां बहुत डिप्रेशन फील होता है। मैं बाहर जाना चाहती थी, लेकिन माता-पिता ने जाने नहीं दिया। मैं पॉलिटिकल साइंस करना चाहती थी। राहुल: आपको पता है मेरा पॉलिटिकल साइंस के बारे में ऐसा अनुभव है कि जो आपको पढ़ाया जाता है उसका असल राजनीति से कोई लेना-देना नहीं होता। छात्रा: आपने इंटरनेशनल रिलेशंस भी पढ़ा है? राहुल: हां, हावर्ड यूनिवर्सिटी से। उसके बाद पापा की डेथ हो गई तो मुझे रोलिंस कॉलेज जाना पड़ा। फिर वहां से कैंब्रिज यूनिवर्सिटी चला गया। छात्रा: बचपन से आप राजनेता बनना चाहते थे या कुछ और? राहुल: जब मैं छोटा था तब नहीं सोचा था, लेकिन पापा की डेथ के बाद मुझे लगा कि कोई उन्हें वह करने से रोक रहा था, जो वह करना चाहते थे। मैं जो भी कर रहा होता हूं उसमें खुशी ढूंढने की कोशिश करता हूं। छात्राएं: हम भी कुछ वैसा ही करना चाहते हैं, लेकिन हमें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जैसे हमारे यहां साक्षरता दर कम है। हमारे यहां रोजगार दर कम है। खासतौर से महिलाओं की बात करें तो मुझे कश्मीर में फिजिक्स की सिर्फ एक महिला प्रोफेसर दिखती है। छात्राएं: क्या आप शादी के बारे में सोच रहे हैं। राहुल: मैं अब 20-30 सालों से उस दबाव से बाहर निकल चुका हूं। अभी कोई प्लानिंग नहीं है, होता है तो ठीक है। छात्रा: मैं 21 साल की हूं, मैं भी शादी नहीं करना चाहती। यह काफी डरावना होता है। राहुल: ऐसा क्यों? छात्रा: शादी में आप चारों तरफ से घिर जाते हैं। मैंने देखा है कि कश्मीर में तलाक की दर बहुत बढ़ रही है। ऐसे में जब तक आपको सही व्यक्ति न मिल जाए तो शादी क्यों करें?
एक साल में राहुल की शादी की तीसरी बार चर्चा
पिछले एक साल में राहुल गांधी की शादी को लेकर तीसरी बार चर्चा हुई है। तीन महीने पहले UP के रायबरेली में उनसे एक जनसभा में शादी पर सवाल किया गया था। वहीं पिछले साल जून में लालू यादव ने भी राहुल से कहा था कि, अब जल्दी शादी कर लीजिए।