भोपाल। आज शाम भोपाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के मंत्रियों, बीजेपी विधायकों-सांसदों और चुनिंदा पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें अलग पीएम को सबकी टेबल पर जा कर चर्चा करना था। लेकिन पीएम ने मंच से पहले सम्बोधित किया, फिर उनसे सवाल पूछा साथ में हिदायत भी दी।
रविवार शाम को भोपाल स्थित कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में ये बैठक करीब सवा 2 घंटे तक चली। बैठक के बाद बाहर निकले भाजपा सांसदों और विधायकों ने कहा कि बैठक शानदार रही। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी की बात सुनी और सहज, सरल होकर जनता की सेवा करने और गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कहा है। पीएम मोदी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच रहे। जमीन पर रहे, विकास कार्य करते रहे।
मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता से जब पूछा कि बैठक में क्या कहा गया तो उन्होंने कहा- देश, समाज और विकास के कार्य आनंद से करते रहो। मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि ‘अच्छी चर्चा हुई है। अच्छी बात हुई है। काम की बात हुई है।’
मोदी ने दिए ये मन्त्र
घमंड से दूर रहें।
व्यवहार में विनम्रता रखें।
क्षेत्र के लगातार दौरे करें।
प्लानिंग बनाकर काम करें, ऐसा न हो कि भागदौड़ बहुत करते हों और रिजल्ट कुछ न निकले।
अपनी सेहत का भी ध्यान रखें।
सोशल मीडिया का सदुपयोग करें। अपने, सरकार और पार्टी के कामों को पब्लिक तक पहुंचाएं।
योजनाओं के क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग में शामिल हों।
अपने क्षेत्र में नए नवाचार करें और उन्हें सोशल मीडिया के जरिए दुनिया को दिखाएं।
सांसद शंकर लालवानी सहित कई लोग नहीं लाये थे पास
बैठक में किसी भी नेता को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी। बिना एंट्री पास के किसी भी नेता को अंदर नहीं जाने दिया। इंदौर सांसद शंकर लालवानी अपना पास लिए बिना पहुंचे तो उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया। बाद में उन्होंने अपना पास मंगाया तब जाकर वे एंट्री कर सके। ऐसा कई लोगों के साथ हुआ। असल में पास बीजेपी कार्यालय स्वागत मिलने थे, पर कई लोगों को इसकी सूचना ही नहीं दी गई। वो सीधे कान्वेंशन सेंटर पहुंच गए।