MP: कांग्रेस छोड़ने वालों की वापसी पर स्थायी रोक:साढे़ आठ घंटे चली PAC की मीटिंग में हुआ फैसला

भोपाल। लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चली बैठक में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांतिलाल भूरिया सहित कमेटी के तमाम मेंबर मौजूद रहे। बैठक में एमपी कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी के नाम फाइनल करने के लिए सभी दिग्गजों से चर्चा कर आम सहमति बनाने पर चर्चा हुई।

बैठक में यह फैसला हुआ कि जो नेता कांग्रेस छोड़कर गए हैं। उनको पार्टी में वापस नहीं लिया जाएगा। पार्टी में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी। पार्टी से लोगों को जोड़ने के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में कांग्रेस के सह प्रभारी सीपी मित्तल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, विक्रांत भूरिया, बाला बच्चन, अशोक सिंह, फूल सिंह बरैया, मीनाक्षी नटराजन, हिना कांवरे, कमलेश्वर पटेल, राजीव सिंह, डॉ विजयलक्ष्मी साधौ, प्रियव्रत सिंह, आरिफ मसूद, केपी सिंह, सिद्धार्थ कुशवाहा मौजूद रहे।

Exit mobile version