Vishleshan

MP: खजुराहो सीट से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त, कोर्ट जायेंगे, निर्वाचन आयोग को शिकायत

पन्ना। खजुराहो सीट से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त हो गया है। खजुराहो संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (इंडिया गठबंधन) की उम्मीदवार मीरा दीपक यादव का नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर सुरेश कुमार ने निरस्त किया। कांग्रेस ने मप्र की एकमात्र खजुराहो सीट की समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी थी।नामांकन पत्र जमा करने के समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव विवेक तन्खा सहित अन्य वरिष्ठ नेता पहुंचे थे। बता दें खजुराहो से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रत्याशी हैं।

खजुराहो लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी मीरा यादव का आज नामांकन फॉर्म कलेक्टर पन्ना जो रिटर्निंग ऑफिसर हैं उनके द्वारा निरस्त कर दिया गया। नामांकन फार्म में सत्यापित मतदाता सूची का ना होना और नामांकन फार्म में हस्ताक्षर ना होने के चलते उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया है। नामांकन निरस्त होने पर सपा पार्टी और कांग्रेसी लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे।

मीरा यादव के पति ने कहा कि यह हमारे साथ नाइंसाफी हुई है और हम हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक की शरण लेंगे। मीरा दीप नारायण का नाम निर्देशन फॉर्म निरस्त होना निर्वाचन के लिए बड़ी खबर है जैसे ही इसकी सूचना मिली बड़ी संख्या में लोग कलेक्ट कार्यालय पहुंच गए। मीरा दीप नारायण लगातार कलेक्टर से मिलने की कोशिश करते रहे कि हम किसी तरह हमारा नामांकन सही हो जाए।

नामांकन निरस्त होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि ये लोकतंत्र के साथ मजाक है जनता के वोट के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। पटवारी ने कहा कांग्रेस पार्टी, इंडी गठबंधन और समाजवादी पार्टी इसका विरोध करेगी। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंप कर पन्ना के जिला निर्वाचन आयोग को हटाए जाने की कार्रवाई करने की मांग की है। 

Exit mobile version