Vishleshan

MP: आचार संहिता के बीच 5 पुलिस अफसरों की नई पदस्थापना

भोपाल। चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद आचार संहिता के बीच राज्य पुलिस सेवा के 5 अफसरों को नई पदस्थापना दी गई है। इनमें दो एएसपी और तीन डीएसपी स्तर के अफसर शामिल हैं। इनके अलावा महिला सुरक्षा जिला छिंदवाड़ा से एसडीओपी पांढुर्ना बनाई गई प्रियंका पांडे का तबादला आदेश भी निरस्त किया गया है।

उनका तबादला आदेश 15 मार्च को जारी हुआ था। इन पांचों अफसरों के नाम तीन-तीन के पैनल में चुनाव आयोग को भेजे गए थे। करीब 6 दिन चली प्रक्रिया के बाद आयोग ने इन नामों पर सहमति दी और गृहविभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिए हैं। इन अफसरों को जहां पदस्थ किया गया है, वो पद कुछ समय से खाली चल रहे थे।

आदेश के अनुसार अभिषेक दीवान को पीएचक्यू से एएसपी शहडोल, केएल बंजारे को पीएचक्यू से एएसपी बैहर, भारत मोतिया को सीआईडी से डीएसपी गुना, प्रवीण त्रिपाठी को अजाक सीहोर एस एसडीओपी लहर भिंड और ब्रजेश भार्गव को एसडीओपी पांढुरना पदस्थ किया गया है। 

Exit mobile version