Vishleshan

MP: राज्य  के राजनीतिक गलियारों में गूंज रहा है गीला कचरा.. सूखा कचरा..!.

WhatsApp Image 2022 10 16 at 00.46.36 2

भोपाल। प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा कांग्रेस से आने वालों को गीला और सूखा कचरा कहे जाने का मुद्दा अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। कांग्रेस नेता तो पूछने भी पेज हैं कि हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और उनके साथी कौनसे कचरे की श्रेणी में शामिल किए गए हैं? उन्हें कौन से डिब्बे में रखा गया है?

MP: राज्य  के राजनीतिक गलियारों में गूंज रहा है गीला कचरा.. सूखा कचरा..!. 2

मध्य प्रदेश में कांग्रेस से पलायन कुछ ज्यादा ही तेज होता दिख रहा है। इस दौरान बीजेपी के मूल  कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं तक में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि नेताओं को सफाई भी देनी पड़ रही है। एक सभा में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अमित शाह के भाषण का उदाहरण दिया तो हाल ही में एक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कांग्रेस से आने वालों को पके बेर की संज्ञा दे डाली। इन सबसे ज्यादा पंचायत  मंत्री प्रहलाद पटेल का ये बयान चर्चाओं में आ गया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस से आने वालों को कचरे की संज्ञा दे डाली। हालांकि उनका कहने का आशय कुछ और था। लेकिन उनका ये वीडियो चल निकला, जिसमे वो कांग्रेस के सूखे और गीले कचरे के पार्टी में आने की बात कह रहे हैं । उन्होंने ये भी ।कह दिया कि मेडिकल वेस्ट वहीं रह गया है।

अब कांग्रेस से लेकर  बीजेपी तक के गलियारों में इसकी प्रतिक्रिया शुरू हो गई है। कांग्रेसी बकायदा नाम लेकर  पूछ रहे हैं कि हमारे भाईसाहब  के लिए भी ये बात लागू होती है?  वे किस श्रेणी में रखे गए हैं? और नेताओं के डिब्बे भी बताएं, जिनमें उन्हें रखा जा रहा है।

Exit mobile version