MP: यूट्यूब वीडियो के खिलाफ उमा भारती ने दर्ज कराई FIR:वीडियो में बताया नौकरानी बनकर घर पहुंची IPS ने रुपए लेते किया था गिरफ्तार

भोपाल। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के निज सचिव ने आज भोपाल क्राइम ब्रांच में एक वीडियो को लेकर FIR दर्ज कराई है। यूट्यूब पर अपलोड हुए इस वीडियो में एक लेडी आईपीएस को उमा भारती के घर में नौकरानी बनकर जाने और उन्हें गिरफ्तार करने का जिक्र किया गया है। क्राइम ब्रांच ने बीएनएस की धारा 336(4) और 356 (2) के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

वीडियो में क्या है

उमा भारती के निज सचिव उमेश गर्ग ने क्राइम ब्रांच से की शिकायत में लिखा- यूट्यूब पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक (रील)वीडियो अपलोड की है। जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति कह रहा है कि यह एक ऐसी आईपीएस अफसर है जो मुख्यमंत्री के काले कारनामे देखने उनके ही घर नौकरानी बनकर पहुंच गई। लेकिन बाद में जो हुआ उसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। 40 सेकेंड रुकिए।

2000 बैच की तेजतर्रार आईपीएस अफसर दीपा दिवाकर मौदगिल उर्फ डी रूपा जिस राज्य में होती हैं वहां कोई भी कानून का उल्लंघन नहीं कर सकता। यह चर्चा में तब आ गईं जब इन्हें पता चला कि मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ठेकेदारों से जबरदस्ती पैसे मांग रहीं हैं।

तभी रूपा जी मुख्यमंत्री के घर नौकरानी बनकर पहुंच गईं। जैसे ही उन्होंने मुख्यमंत्री को ठेकेदारों से पैसे मांगते देखा तभी रुपा जी ने अपना असली चेहरा दिखाया तो सभी के होश उड़ गए। आईपीएस अफसर डी रूपा ने मुख्यमंत्री को उनके ही घर से गिरफ्तार कर लिया। अब आप बताइए क्या हर आईपीएस ऑफिसर को अपना काम ऐसी ही ईमानदारी से करना चाहिए।

छवि खराब करने वीडियो अपलोड किया

उमा भारती के निज सचिव ने अपनी शिकायत में लिखा है कि – किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यह रील जानबूझकर, शरारतवश पूर्व सीएम और भाजपा की वरिष्ठ नेता की छवि धूमिल करने, उनकी मानहानि करने की नियत से फोटो और वीडियो में काट-छांट कर एडिट कर तथ्यहीन जानकारी यूट्यूब पर अपलोड कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है।

वीडियो डोमेन से हटाने का प्रयास
भोपाल क्राइम ब्रांच के सब-इंस्पेक्टर साबिर खान ने थाना प्रभारी के आदेश पर इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 336(4), 356(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। साथ ही, पुलिस द्वारा यह भी प्रयास किया जा रहा है कि वीडियो को सार्वजनिक डोमेन से हटाया जाए।

Exit mobile version