MP: अंततः कमलनाथ के करीबी पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना भी बीजेपी में शामिल हो गए…

भोपाल। अंततः कमलनाथ के खास और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने बीजेपी जॉइन कर ली है। उन्होंने शुक्रवार रात को भोपाल स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ली। सीएम डॉ. मोहन यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। दीपक सक्सेना ने कमलनाथ के लिए छिंदवाड़ा सीट छोड़ी थी, लेकिन बदले में सरकार बनने के बाद भी कमलनाथ ने उन्हें कोई सम्मानजनक पद नहीं दिया था। 

दीपक सक्सेना ने कहा कि भाजपा की नीतियां, मोदी जी का काम, अमित शाह और मोहन यादव के काम, भाजपा जो विकास कर रही है, उससे प्रभावित होकर बीजेपी में आया हूं।

कमलनाथ को लेकर दीपक सक्सेना ने कहा- मैं 44 साल से कमलनाथ का सिपाही रहा हूं। ना उनसे कोई नाराजगी है। ना ही उनके सम्मान में कोई कमी है। अभी जो व्यवस्था वहां लोकल में चल रही है। उसमें मैं अपने आप को फिट नहीं पाता हूं।

 दीपक जहां जलता है, अंधेरा वहां हटता है: मोहन यादव

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- दीपक जहां जलता है, अंधेरा वहां हटता है। कहा जाता था कि छिंदवाड़ा हमारी वजह से चलता है, लेकिन मैं बधाई देना चाहूंगा दीपक जी, महापौर और कमलेश शाह जी को जिन्होंने छिंदवाड़ा का गौरव बढ़ाया। लोकतंत्र को अपमानित करने का काम छिंदवाड़ा में हुआ है।

सीएम ने कहा कि इन्होंने मौके पर अपनी सीट छोड़ दी, लेकिन उन्होंने मौका आने पर अपने बेटे को सीट दे दी। ऐसे उल्टे काम करने वालों को सीधा करना मोदी जी को आता है। मोदी जी जो कहते हैं, करते हैं। आज हमको कहां से कहां उठाकर मंत्री-मुख्यमंत्री बनाया। यहां योग्यता को अहमियत दी जाती है। आपका पूरा मान सम्मान बीजेपी में रखा जाएगा।

Exit mobile version