ग्वालियर। ग्वालियर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन दिवस और गांधी जयंती पर केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इटालियन गार्डन मार्ग पर झाड़ू लगाकर शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। सिंधिया ने झाडू भी लगाई और कचरा भी उठाया।
ग्वालियर में सिंधिया ने लगाई झाडू:केन्द्रीय मंत्री ने इटालियन गार्डन रोड पर झाडू लगाकर की साफ-सफाई
ग्वालियर1 घंटे पहले
इटालियन गार्डन रोड पर झाडू लगाते हुए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया। – Dainik Bhaskar
इटालियन गार्डन रोड पर झाडू लगाते हुए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया।
प्रभारी मंत्री सिलावट, ऊर्जा मंत्री तोमर ने भी लगाई झाडू
ग्वालियर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन दिवस और गांधी जयंती पर केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इटालियन गार्डन मार्ग पर झाड़ू लगाकर शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। सिंधिया ने झाडू भी लगाई और कचरा भी उठाया।
इस अवसर पर उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्ज मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, नगर निगम सभापति मनोज सिंह तोमर, नगर निगम परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरिपाल एवं पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने भी झाड़ू लगाकर इटालियन गार्डन मार्ग पर साफ-सफाई की।
ग्वालियर में बुधवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अलग ही अंदाज में नजर आए हैं। ग्वालियर के सिंधिया घराने के मुखिया स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन और गांधी जयंती पर साफ सफाई करते हुए दिखे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया शाम को महल के हाथी गेट के सामने इटालियन गार्डन मार्ग पर पहंुचे और यहां उन्होंने झाडू हाथ में लेकर झाडू लगाना शुरू कर दिया। उनको देखते ही वहां प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और अन्य नेता भी साफ सफाई मंे लग गए। यहां केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने लगातार सफाई का संदेश दिया है। इसका अनुशरण हमारे मध्य प्रदेश ने लगाकार किया है।
ऊर्जा मंत्री ने की नाली साफ
गांधी जयंती और स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के समापन पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के साथ कई मंत्री व नेताओं ने भी हाथ में झाडू थाम कर अभियान में सहभागिता दी, लेकिन कट्टर सिंधिया समर्थक और प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी अलग अंदाज मंे नजर आए। बुधवार दोपहर ही वह अपने विधानसभा क्षेत्र में जाम पड़ी नालियों और सीवर लाइन को दुरुस्त करने में जुट गए। इस तरह कई बार ऊर्जा मंत्री तोमर को लोगों ने नालियों मंे उतरकर सफाई करते देखा है।