MP: सिंधिया बोले- विपक्ष बोलना बंद करे, काम करे:केंद्रीय मंत्री ने ग्वालियर में कहा- हिमाचल-कर्नाटक में OPS लागू करके दिखाए कांग्रेस

ग्वालियर। ग्वालियर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘विपक्ष और विपक्ष के पूर्व अध्यक्ष चिल्ला रहे हैं। मैं उनको बोलना चाहूंगा कि चिल्लाना बंद करें और काम करें। जनता बोलने वाली नहीं, काम करने वाली सरकार चाहती है।’

सिंधिया सोमवार को जन्माष्टमी पर एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे हैं। सिंधिया ने कोटेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना भी की। वे यहां यादव समाज के चल समारोह में भी शामिल होंगे। सिंधिया ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल में यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) लॉन्च की है। इसे लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, ‘कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में तो विपक्ष की सरकार है। वहां विपक्ष के घोषणा पत्र में ओपीएस मेंशन है फिर क्यों डर रहे हैं? वहां लागू करें। यही विपक्ष के साथ परेशानी है। बोलती है, पर करती नहीं। विपक्ष का काम ही विरोध करना है। विपक्ष का काम ही है देश को खड्डे में ले जाकर छोड़ना। विपक्ष के कई ऐसे राज्य हैं, जहां उन्होंने ओल्ड पेंशन स्कीम पर 10% से आगे पैसा नहीं बढ़ाया। विपक्ष के राज्यों की कथनी और करनी में अंतर है।’

विपक्ष के घोषणा पत्र में था ओपीएस

सिंधिया ने कहा, ‘विपक्ष के घोषणा पत्र में ओपीएस शामिल था, फिर लागू क्यों नहीं किया? जनता को आपने कहा था कि ओपीएस लागू करेंगे। भाजपा कामदारों की सरकार है, नामदारों की सरकार नहीं।’

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर उत्सुकता केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर कहा कि कॉन्क्लेव में ग्वालियर चंबल संभाग के लिए अच्छी घोषणाएं होंगी। 48 घंटे का समय है। थोड़ा इंतजार कीजिए। हमारा संभाग दिल्ली का काउंटर मैग्नेट बन सकता है।

img 20240826 1546478228249014620817075
MP: सिंधिया बोले- विपक्ष बोलना बंद करे, काम करे:केंद्रीय मंत्री ने ग्वालियर में कहा- हिमाचल-कर्नाटक में OPS लागू करके दिखाए कांग्रेस 3

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles