Vishleshan

MP: तैयारी हो गई थी लेकिन…’, कमलनाथ के BJP में आने को लेकर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा खुलासा

भोपाल। कमलनाथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आना चाहते हैं. तैयारी भी हो गई. चारों तरफ हवा फैल गई लेकिन पता नहीं बाद में क्या हुआ. लेकिन इससे कमलनाथ की विश्वसनीयता पूरी तरह खत्म हो गई. अब तो कांग्रेसी भी उनपर भरोसा नहीं करते हैं.”

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच मध्य प्रदेश के सियासी गलियों में ये चर्चा रही कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पार्टी छोड़ बीजेपी में जा रहे हैं. चर्चाएं तो यहां तक रहीं कि कमलनाथ के साथ उनके बेटे नकुलनाथ भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जा रहे हैं. इस बात की कितनी सच्चाई थी और उस समय क्या ऐसा हुआ कि इस तरह की खबरें आईं, इसको लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुलकर बात की।

एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम ‘नाश्ते पर नेताजी’ पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हमने कोई प्रयास नहीं किया. इतना जरूर है कि ये बात तेजी से फैली. कमलनाथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आना चाहते हैं. तैयारी भी हो गई. चारों तरफ हवा फैल गई लेकिन पता नहीं बाद में क्या हुआ. लेकिन इससे कमलनाथ की विश्वसनीयता पूरी तरह खत्म हो गई. अब तो कांग्रेसी भी उनपर भरोसा नहीं करते हैं.”

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, “जैसा मैंने कहा बीजेपी देश की सेवा का एक आंदोलन और अभियान है. अगर कोई उसमें शामिल होना चाहता है तो उसका स्वागत है. हम ऐसा कैसे कर सकते हैं कि आज जितने लोग बीजेपी में हैं उतने ही रहेंगे, बाकी कोई बीजेपी में नहीं आएगा.”

इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर भी बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी अपने दम पर 370 से ज्यादा सीटें लेकर आएगी.

Exit mobile version