Vishleshan

MP: भोपाल के शंकर नगर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने गए अमले से नोकझोंक, पुलिस बल पहुंचा

 भोपाल। भोपाल के शंकर नगर इलाके में सरकारी जमीन पर शनिवार सुबह कुछ लोगों ने बांस-बल्ली लगा दिए। वे रहने के लिए झुग्गियां बना रहे थे। इसी दौरान जिला प्रशासन और नगर निगम के पास अवैध कब्जे की शिकायत पहुंची। लिहाजा, पुलिस के साये में निगम और प्रशासन के अफसरों ने कार्रवाई की और बांस-बल्ली हटा दिए। इस दौरान अफसरों और लोगों के बीच नोंकझोक भी हुईं।

वार्ड-76 स्थित शंकर नगर में उडिय़ा बस्ती है। जहां पर नगर निगम की सरकारी जमीन है। इस पर शनिवार को बांस-बल्ली लगाकर कब्जा करने की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई। अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान ने बताया, अपर आयुक्त पवन सिंह के निर्देश पर मौके पर पहुंचे थे। यहां जमीन पर कब्जा किया जा रहा था। लोगों को समझाइश दी गई कि वे ऐसा नहीं करें। हालांकि, कुछ महिलाओं ने विरोध भी जताया। इसके चलते सख्ती की गई। तहसीलदार दिलीप कुमार चौरसिया, नायब तहसीलदार रामजी तिवारी समेत छोला टीआई एवं पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

अवैध तरीके से झुग्गियां बना रहे थे

अतिक्रमण प्रभारी खान ने बताया, झुग्गियों के लिए बांस-बल्लियां लगाए गए थे। यह नवाब कॉलोनी एरिया की 25 से 30 महिलाओं ने किया था। गैस पीडि़तों के संगठन भोपाल ग्रुप फॉर इन्फोर्मेशन एंड एक्शन की रचना ढिंगरा भी मौके पर पहुंचीं।

15 महीने तोड़े थे घर, आज तक विस्थापित नहीं किया

गैस पीडि़त संगठन की ढिंगरा ने बताया, यूनियन कार्बाइड फैक्टरी के पीछे बसे परिवारों के घर 15 महीने पहले तोड़े गए थे। इन्हें आज तक कहीं भी विस्थापित नहीं किया गया है। अब रेलवे भी उनके घर तोड़ रहा है। ये लोग ही सरकारी जमीन पर अपने घर बनाने के लिए आए थे। जिन्हें परेशान किया गया।

Exit mobile version