MP: प्रदेश में बच्चियों के साथ बुजुर्ग भी सुरक्षित नहीं: पटवारी
कांग्रेस 2 अक्टूबर से तीन चरणों में चलाएगी अभियान
भोपाल। मध्यप्रदेश में बच्चियों के साथ-साथ बुजुर्ग भी सुरक्षित नहीं हैं। पत्रकार वार्ता में गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भोपाल, मुरैना, हरदा, जबलपुर उज्जैन सहित प्रदेश में कहीं भी महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं है। उज्जैन में फुटपाथ पर रेप हुआ तो जबलपुर में छात्रवृत्ति के नाम पर 70 बेटियों के वीडियो बना लिए गए। आए दिन मासूम बच्चियों और बुजुर्गों के साथ रेप के मामले सामने आ रहे हैं।
लगातार हो रहीं रेप की घटनाओं को लेकर कांग्रेस बेटी बचाओ अभियान चलाएगी। इसको लेकर कांग्रेस तीन चरणों में अभियान चलाएगी। इसका पहला चरण 2 अक्टूबर से शुरू होगा। पटवारी ने कहा-ट्विटर, आंदोलन के जरिए सरकार को जगाने की गई बार कोशिश की कई। पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को सुझाव भी दिए, लेकिन स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं आ रहा है। नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक मुख्यमंत्री से भी मिले थे, हमने चिंता जाहिर की। साथ ही कहा कि सरकार का दायित्व है कि इसको कंट्रोल करें। इसमें विपक्ष भी सकारात्मक विपक्ष का दायित्व निभाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कंट्रोल कर रहे हैं, लेकिन कितना होगा यह ईश्वर जाने।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हर 17 मिनट में एक बेटी के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। अपराधों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। इसका कारण है प्रदेश में ना कर्मचारी पूरे हैं, ना पुलिस विभाग में हवलदार और न ही टीआई। पुलिस विभाग के स्ट्रक्चर में 50त्न कर्मचारी भी नहीं है। उन्होंने कहा कि जिनके पास गृह मंत्रालय है, वह बातें बहुत करते हैं, लेकिन पुलिस विभाग को ऐसे अपराधों को रोकने के लिए जो इक्विपमेंट मिलना चाहिए उसमें हम सबसे पीछे हैं। बिहार से भी पीछे हैं। सबसे नीचे के राज्यों में जिसकी गिनती आती है वह मध्य प्रदेश है।