MP: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- ‘फील-गुड में न रहें’…. जमीन पर उतर कर काम करें..

इंदौर। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने वुधवार को इंदौर में मालवा-निमाड़ की 5 लोकसभा सीटों पर विजय के लिए मंथन किया। और नेताओं को साफ तौर पर हिदायत दे दी की वे ज्यादा फील गुड में न रहें, जमीन पर रह कर काम करें। 

 बैठक में जेपी नड्डा ने कहा कि प्रदेश में एक भी सीट नहीं गंवाना है। पूरी 29 सीटों पर इस बार जीत हासिल होना चाहिए। इस बार के चुनाव में प्रतिद्वंद्वी दल नजर नहीं आ रहा है। जनता भी कर रही है कि मोदी लहर है, लेकिन कार्यकर्ता अति आत्मविश्वास में न रहें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 घंटे काम करते हैं। सवा माह तक हम अपने बूथों पर 15-16 घंटे काम कर लेंगे तो वोट बढ़ाने के लिए तय लक्ष्य को हम पा लेंगे।

नड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिन बूथों पर हम कमजोर रहे हैं। उसका चिंतन होना चाहिए और कमियों को दूर करें। इसलिए बूथ को मजबूत करने पर फोकस रखें। हमारा बूथ मजबूत होगा तभी 400 सीटों का लक्ष्य हासिल कर सकेंगे।

बैठक में इंदौर, धार, रतलाम, खंडवा और खरगोन सीटों के प्रभारियों और अन्य नेताओं से फीडबैक लेने के साथ ही कैसे चुनाव में ज्यादा मार्जिन से जीता जाए व चुनाव लड़ने के तरीके भी बताए। उन्होंने पिछले चुनाव में हारे हुए बूथों को जीतने का मंत्र भी बताया दिया। बैठक में चुनिंदा बूथ स्तर के आंकड़ों को देखकर कार्य की समीक्षा भी की गई। विस्तारकों का कार्य देखा गया।

Exit mobile version