MP: मंत्री विजयवर्गीय ने कहा- बंटोगे तो कटोगे
इंदौर में गरबा कार्यक्रम में बोले- 25 साल बाद हमारे बच्चों के लिए खतरा
इंदौर। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, योगी जी ने सही कहा है कि बंटोगे तो कटोगे। आने वाले 25 साल बाद हमारे बच्चों के लिए बहुत खतरा है। जिस प्रकार देश की डेमोग्राफी बदल रही है। कुछ राजनीतिक दल तुष्टिकरण की नीति के कारण देश में अशांति फैलाने वाले लोगों को संरक्षण दे रहे हैं। बहुत जरूरी है कि हम सनातन धर्म के साथ चलें।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार रात इंदौर में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती द्वारा आयोजित सादगी गरबा महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने कहा, हरियाणा की जनता ने बता दिया कि नहीं बटेंगे। इसलिए आप सभी से निवेदन है, गंभीरता के साथ विचार करें।
हमारे धर्म, परंपरा, आध्यात्मिक शक्ति, धर्म गुरु और धर्म ग्रंथ विश्व में सर्वश्रेष्ठ हैं। विश्व को शांति का मार्ग कोई दिखा सकता है तो वह भारत है। ये कट्टरवाद ने सारे दुनिया में युद्ध से अशांति और अराजकता फैला दी है।