MP: कहीं जीतू पटवारी भी न आ जाएं भाजपा में…मंत्री गोविंद राजपूत ने को भविष्यवाणी
भोपाल। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इंदौर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम द्वारा नाम वापसी मुद्दे पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि इंदौर का कांग्रेस प्रत्याशी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की पसंद का था। उन्हें मालूम हुआ है कि इनको टिकट भी जीतू पटवारी की मर्जी से मिला था।
वैसे कांग्रेस से भाजपा में जाने वाले लोगों पर जीतू पटवारी बिकने का इल्जाम लगाते रहते हैं। फिर इस मामले में चुप क्यों हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने राजनैतिक जीवन में ऐसा पहला मामला देखा है, जब लोकसभा का प्रत्याशी अपनी दावेदारी ही छोड़ रहे हैं। कांग्रेस धीरे-धीरे खत्म हो रही है और हो सकता है एक दिन खुद जीतू पटवारी भाजपा ज्वाइन कर लें।
गोविंद सिंह राजपूत ने मीडिया से बात करते हुए यह बातें कही। इस अवसर पर उनकी विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली।