MP: कायस्थ समाज अपनी क्षमताएं पहचाने और एकजुटता का प्रदर्शन करे: अनिल शास्त्री

राजधानी के कायस्थ संगठनों का सम्मान समारोह आयोजित
भोपाल। कायस्थ रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के पुत्र एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री ने कहा है कि कायस्थ समाज के लोगों में अद्भुत क्षमताएं हैं। हमें अपनी क्षमताएं पहचानना होंगी। हम यदि एकजुट हो जाएं तो हमारा मुकाबला कोई नहीं कर सकता। समाज के युवा हर क्षेत्र में अवसर तलाशें और अपनी प्रतिभा को उभारने का प्रयास करें।
श्री शास्त्री रविवार को भोपाल में आयोजित कायस्थ नव वर्ष मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। असल में राजधानी में लंबे अंतराल के बाद समाज के सैकड़ों चित्रांश बंधुओं ने जवाहर चौक चित्रगुप्त मंदिर में आयोजित वरिष्ठ जनों के सम्मान समारोह और सांस्कृतिक आयोजन में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस आयोजन की खासियत यह रही कि इस आयोजन को शहर के सभी कायस्थ संगठनों द्वारा आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री दिल्ली से भाग लेने विशेष तौर पर आए हुए थे। संगठन ने उनके भव्य स्वागत किया। यहां भोपाल के लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने भी श्री शास्त्री का स्वागत किया।
श्री अनिल शास्त्री ने अपने संबोधन में युवाओं से बुजुर्गों का मार्गदर्शन प्राप्त कर सही मार्ग का चयन कर अपना और देश का भविष्य संवारने का आह्वान किया शास्त्री ने कहा कि बहुत तेजी से दुनिया और हमारा देश बदल रहा है हमारे सामने अच्छी और बुरी दोनों चीज सामने आ रही है ऐसे में हमें किसी गलत चक्रव्यूह में नहीं फंसकर सही मार्ग का चयन कर अपना अपने परिवार का और अपने देश का उद्धार करना होगा

इस अवसर पर शास्त्री ने राजधानी के 21 सम्मानित बुजुर्ग  कायस्थ जनों का सम्मान किया। कार्यक्रम में पूर्व जनरल श्याम सुंदर श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर विभा श्रीवास्तव  के ग्रुप द्वारा  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समाज के बच्चों ने  रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। सर्वप्रथम चित्रगुप्त भगवान का दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ शास्त्री जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर राधारमन ग्रुप के राधारमन सक्सेना श्रीमती रेनू श्रीवास्तव, डॉ विजया व्यौहार, देवी शरण, केके सक्सेना, बीपी श्रीवास्तव, श्रीमती कमला श्रीवास्तव, पीपी सक्सेना, जयश्री वर्मा और रेनू वर्मा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती रीना सक्सेना, ज्योति खरे, डा. ललित श्रीवास्तव, राजेंद्र श्रीवास्तव, बार एसोसिएशन के मनोज श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव नन्नी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सतीश रायजादा जीएम जौहरी संजीव श्रीवास्तव संजू, आशीष श्रीवास्तव और राजेश नारायण श्रीवास्तव ने किया आभार प्रदर्शन उदय श्रीवास्तव ने किया। अंत में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।

Exit mobile version