MP: कैलाश विजयवर्गीय मोहन सरकार के सबसे ताकतवर मंत्री…! सरकार के प्रवक्ता के बाद अब बने मुख्य सचेतक

भोपाल। कैलाश विजयवर्गीय मोहन सरकार के सबसे ताकतवर मंत्री हो गए हैं? पहले उन्हें सरकार के प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई और अब विधायक दल के मुख्य सचेतक  भी बना दिए गए हैं।

असल में मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायक दल की कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है. सीएम मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुना गया है. जबकि कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को मुख्य सचेतक बनाया गया है. इसके बाद से कहा जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय का मोहन सरकार में पावर बढ़ा है। बता दें पहले ये जिम्मेदारी नरोत्तम मिश्रा के पास थी।

बताया जाता है कि डॉक्टर मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनवाने में भी कैलाश विजयवर्गीय की अहम भूमिका रही। जब शिवराज के विकल्प के चयन की बारी आई, कैलाश खुद भी दावेदार थे, लेकिन केंद्र की तरफ से साफ तौर पर उनके सहित तीनों वरिष्ठ नेताओं की जगह दूसरी कतार के नेता को सीएम बनाने की बात कही गई। प्रभारी भूपेंद्र यादव ने मोहन को आगे किया, संघ की तरफ से सुरेश सोनी ने भी मोहन का नाम सबसे आगे रखा था। कैलाश ने भी इसी नाम पर सहमति दे दी। अब सरकार में उनका कद बढ़ता दिख रहा है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles