MP: जीतू पटवारी बोले-सीएम कर्ज न लें तो उन्हें नींद नहीं आती, मुख्यमंत्री से पूछा-सौरभ शर्मा और उसकी लाल डायरी का पता क्यों नहीं चल रहा
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को “कर्ज लेने वाला मुख्यमंत्री” बताया। जबलपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान पटवारी ने कहा कि मोहन यादव पर्ची वाले मुख्यमंत्री है। पांच हजार करोड़ से कम का कर्ज ले तो उन्हें नींद ही नहीं आता है और ये कर्ज एक सप्ताह में लिया जाता है। अगर दूसरा हफ्ता आ जाए तो फिर उन्हें सर्दी-खांसी हो जाती है।
जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत में भाजपा सरकार से सौरभ शर्मा और उसकी कथित लाल डायरी पर सवाल उठाए।
पटवारी ने कहा कि इससे पहले कभी सुना था कि रिश्वत में सोने के बिस्किट मिलते थे। सौरभ शर्मा एक माह से कहां गायब है, ये पता क्यों नहीं चल पाया। देश की तीन एजेंसी यह पता लगाने में जुटी हुई है कि सौरभ शर्मा कहां है और उसकी लाल डायरी कहां पर है।
जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा के नेता यह बताए कि उस लाल डायरी में किन 40 नेताओं के नाम लिखे है। बीते छह माह में सौरभ शर्मा ने 2 हजार करोड़ रुपए किसको दिए है, सरकार इसका पता लगाए।
बाबा साहब का अपमान भाजपा की राजनीति
पटवारी ने भाजपा शासनकाल में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अराजकता का आरोप भी लगाया। पटवारी बोले, प्रदेश में ऐसा कोई भी कार्यालय नहीं है, जहां पर कि बिना पैसे के काम हो रहा हो, जिसे कि कैंसर कहा जाता है। एआई के जरिए बाबा साहब की फोटो को बदला जाता है। आज भाजपा ने पूरे प्रदेश में कैंसर फैला रखा है, जो कि बेरोजगारी का है, भ्रष्टाचार का है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है। उन्होंने इसे भाजपा की सोची-समझी राजनीति बताया और कहा कि कांग्रेस ऐसी विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है।
गूगल में भ्रष्टाचार नेता का नाम सर्च करो तो शिवराज आता है
जीतू पटवारी ने कहा कि हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में जनता ने बता दिया है कि कांग्रेस को पसंद किया जा रहा है। विजयपुर में फैली अराजकता के बाद भी जहां पर कि मोहन यादव ने यह कह दिया कि चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करना पड़े, करना होगा। भाजपा के नेताओं को एसएएफ की वर्दी पहनाकर चुनाव में उपयोग करवाया गया, इसके बाद भी कांग्रेस को वहां पर समर्थन मिला और एक मंत्री को हराया।
पटवारी ने कहा “गूगल पर सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाला” सर्च किया जाए, तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम सामने आता है। उन्होंने भाजपा नेताओं पर कानून तोड़ने और जनता पर अत्याचार करने का भी आरोप लगाया।