MP Loksabha: जीतू पटवारी बोले- पीएम की भाषा रावण जैसी, मतदान प्रतिशत उन्हें महसूस करा रहा है कि वे हारने वाले हैं
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भिंड में कहा, ‘पीएम मोदी मंगलसूत्र से लेकर नफरत, बंटवारा… हर तरह की भाषा बोल रहे हैं। मतदान का प्रतिशत उन्हें महसूस करा रहा है कि वे हारने वाले हैं।’ बीजेपी के 400 पार के नारे पर बोले, ‘रावण भी कहता था कि मुझे मारने वाला संसार में कोई नहीं, लेकिन राम ने उसका वध किया। पीएम की भाषा रावण जैसी है, अहंकार रावण जैसा है, अहंकार हमेशा हारता है।’
पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव शनिवार को भिंड दतिया लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह बरैया के समर्थन में सभा के लिए उमरी पहुंचे। इससे पहले मीडिया से चर्चा में पटवारी ने कहा, ‘अभी जो लोग प्रलोभन में बीजेपी में शामिल हुए हैं, चुनाव के बाद ये लोग कहां होंगे, यह चुनाव के बाद पता चल जाएगा।’उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में आ रही है। भिंड – दतिया सीट कांग्रेस जीत रही है।
अग्निवीर योजना को खारिज करेगी कांग्रेस, मोदी की गारंटी चाइना का माल उमरी की चुनावी सभा में भिंड दतिया की मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्याशी संध्या राय के लिए जीतू पटवारी ने कहा, ‘कभी उन्होंने संसद में खड़े होकर पीएम मोदी से आंख में आंख डालकर किसानों, युवाओं, अग्निवीरों के लिए प्रश्न किया। अब अग्निवीर योजना में बच्चे जाना नहीं चाहते। कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि अग्निवीर योजना को खारिज कर देंगे। पुरानी भर्ती करेंगे। जो युवा अभी चार साल के लिए अग्निवीर योजना में आए हैं, उन्हें निकालेंगे नहीं, आगे ले जाएंगे।’ उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी चाइना का माल है।
मायावती संविधान बचाने वालों के साथ नहीं लोकसभा प्रत्याशी फूलसिंह बरैया ने कहा, ‘हमारी बहन मायावती कहती हैं कि हम बाबा साहब अंबेडकर के अनुयायी हैं। लेकिन, वे संविधान बचाने वालों का साथ नहीं दे रही हैं। अलग से अपना उम्मीदवार खड़ा कर रही हैं।’ पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिटल के पचिन्हों पर चल रहे हैं।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा, ‘पहले-दूसरे चरण के बाद भाजपा की दाल पतली है।’