इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस को बड़ा चैलेंज दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में दम है तो वो खुद 500 पार का नारा लगाए। सीएम ने कहा- हम अपने दम पर कह रहे हैं कि अबकी बार 400 पार। कांग्रेस को इस पर आपत्ति है।
सीएम ने कहा- पूरे देश ने संकल्प लिया है, अबकी बार 400 पार। ये कहते हैं 400 का आंकड़ा क्यों लाए? हमने 2014 में भी कहा था और कर के दिखाया। जब हमने 2019 में कहा 300 पार कहा तो वह करके दिखाया। इसलिए अबकी बार पूरे देश का मिजाज देखकर हमारी पार्टी ने, मोदी जी ने तय किया हम हमारे सारे मित्रों के साथ मिलकर 400 पार जाएंगे। अरे, आप में दम हो तो बोलो कि हम 500 पार जाएंगे।
सीएम ने कहा- मध्यप्रदेश में जब हम कहते हैं सभी 29 सीटें जीतेंगे तो भी कांग्रेस के नेता कह रहे हैं हम 12 जीतेंगे। इसका मतलब कांग्रेस ने चुनाव के पहले ही हार मान ली। और जो चुनाव के पहले ही हार मान लेता है वो खेलने लायक नहीं रहता है।
सीएम डॉ. मोहन यादव गुरुवार को इंदौर दौरे पर रहे। उन्होंने इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी का नामांकन पत्र दाखिल कराया। इससे पहले जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में पीएम मोदी के नाम की आंधी चल रही है। विपक्षी उनके सामने पत्ते की तरह उड़ रहे हैं। सीएम यादव मंच पर गदा घुमाते नजर आए।
विरासत टैक्स सबसे पहले नेहरू परिवार पर लगाना था
सीएम ने कहा- राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की सभा में इकोनॉमिक सर्वे का हवाला देते हुए विरासत पर टैक्स लगाने की बात कही है। यदि विरासत की बात कर रहे हैं तो सबसे पहले ये नेहरु परिवार पर लगना था। नेहरु परिवार की विरासत इंदिरा गांधी के पास आई। इंदिरा गांधी की विरासत उनके बेटे के पास आई और बेटे से बहू ने पीछे से सत्ता चलाई। अब ये तो पोते आ गए हैं। ये भारत में चुनाव लड़ते हैं और अमेरिका के कानून लागू करने की बात करते हैं।
सीएम बोले- ये (कांग्रेसी) हिंदू-मुसलमान की बात खुद करते हैं और हमसे कहते हैं? ये मुस्लिम लीग के एजेंडे को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
कांग्रेस नेहरू जी के आश्वासन का भी विरोध कर रही
सीएम ने कहा- भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय जब भारतवंशी पाकिस्तान में, कोई बांग्लादेश में, कोई अफगानिस्तान में थे, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू जी ने कहा था भारत आपका घर रहेगा, आप कभी भी आ सकोगे, आपको कोई रोकने वाला नहीं है।