Vishleshan

MP: चंबल में बेखौफ रेत माफिया, स्टीयरिंग छोड़कर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर किया डांस, प्रशासन को दिखाया ठेंगा

मुरैना। सोशल मीडिया पर एक वीडियो रेत माफिया द्वारा वायरल किया गया है. जिसमें रेत माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली पर स्टीयरिंग छोड़कर और खड़े होकर खतरनाक स्टंट करते हुए डांस कर रहे हैं. इस दौरान ‘तेरे यार के धंधे काले, पीछा करते वर्दी वाले’ गाना चल रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि रेत माफिया सरेआम पुलिस को चैलेंज कर रहे हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने में अपने आपको अक्षम महसूस कर रही है. इसी के चलते रेत माफिया दिन-रात चंबल का सीना चीरकर अवैध रेत उत्खनन कर अपनी तिजोरी भरने में लगा हुआ है।

वायरल वीडियो में दो-तीन ट्रैक्टर चालक चंबल से रेत भरकर तेज आवाज में साउंड बजाकर उसमें चल रहे हैं. जहां गाना बज रहा है ‘तेरे यार के धंधे काले, पीछा करते वर्दी वाले, गोली मारू छाती में, दो नंबर का कारोबार यार चंबल घाटी में’ डांस भी कर रहे हैं. इस गाने के बोल से ऐसा लग रहा है कि रेत माफिया को खाकी वर्दी से अब कोई डर नहीं है और वह खुले आम पुलिस को चैलेंज कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मुरैना जिले में चंबल नदी से रेत के अवैध उत्खनन का कारोबार कई दशक से चल रहा है. तमाम बार पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की टीम ने टास्क फोर्स बनाकर भी कार्रवाई की है, लेकिन रेत उत्खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.

Exit mobile version