MP: अगर मिल गए तो उल्टा लटका कर घुमाऊंगा’, इंदौर विवाद मामले में कैलाश विजयवर्गीय का बयान

इन्दौर। इंदौर के छत्रीपुरा इलाके में घर के बाहर पटाखे फोड़ने पर विवाद हो गया था. यहां 13 साल की बच्ची और उसकी मां के साथ अभद्रता की गई थी, जिसके बाद पत्थरबाजी भी हुई. इंदौर में माहौल खराब करने वाले चार और आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. आरोपी छत्रीपुरा इलाके से ही पकड़े गए. अब पुलिस की गिरफ्त में कुल 8 आरोपी हैं।

इसके अलावा, कार्रवाई करते हुए छत्रीपुरा के एक धर्मस्थल पर लगे एक विवादित पोस्टर को भी उतरवा दिया गया. मामले में पुलिस आगे की जांच और कार्रवाई में जुटी है।

कैलाश विजयवर्गीय की चेतावनी
इस मामले में अब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि इंदौर में अशांति फैलाने वालों को उल्टा कर घुमाएंगे. दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “मैं भी देख रहा हूं कि प्रशासन काफी सक्रिय है. अगर इसमें सही चेहरे की पहचान नहीं हुई तो फिर मैं भी देखूंगा कि इंदौर में कौन अशांति फैलाता है. अगर वह मेरे हाथ लग गया न तो उल्टा लटका कर शहर में घुमाऊंगा. इस शहर में कोई अशांति हीं फैला सकता. जो भी अशांति फैलाने की कोशिश करेगा, तो हम पीछे नहीं हटेंगे. इस शहर के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं.”

कैलाश विजयवर्गीय ने दिया खुला संदेश
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा, “मेरा खुला संदेश हैं- इंदौर में जो दंगा फैलाएगा वह इंदौर में रह नहीं पाएगा. हमें अगर पता लग गया कि वह कौन शख्स है, तो उसे इंदौर में नहीं रहने देंगे. प्रशासन जो कार्रवाई करेगा वह करेगा, हम भी पीछे नहीं हटेंगे. इसलिए इंदौर शहर को नुकसान पहुंचाने की अगर कोई कोशिश करेगा, तो हम उसे हर तरह से समाप्त कर देंगे.”

इंदौर पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, छत्रीपुरा विवाद में सोमवार (4 नवंबर) को आरोपी अनीस, अमन, राजा और नानू उर्फ आवेश को भी अरेस्ट किया गया है. ये सभी पत्थरबाजी में शामिल थे. इसके अलावा, पीड़ित परिवार से हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की थी. अब पुलिस सतर्क है और इलाके में कोई विवाद न हो इसके लिए एहतियात बरते जा रहे हैं. कई जगह पर जवान तैनात किए गए हैं।

Exit mobile version