MP : निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए जॉर्ज कुरियन:सीएम डॉ. मोहन यादव और वीडी के साथ लिया प्रमाण पत्र

भोपाल। केंद्रीय मंत्री और एमपी से बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी जॉर्ज कुरियन निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। बीजेपी के डमी प्रत्याशी कांतदेव सिंह के नाम वापसी के बाद कुरियन को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र रिटर्निंग अधिकारी और विधानसभा के प्रमुख सचिव अरविंद शर्मा ने सौंपा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इस मौके पर मौजूद रहे।

गुना से लोकसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद जून में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा सीट छोड़ दी थी। सिंधिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर अब जॉर्ज कुरियन जून 2026 तक के लिए राज्यसभा गए हैं। कुरियन चार महीने के अंदर मध्यप्रदेश से राज्यसभा जाने वाले दूसरे सांसद हैं। इसी साल अप्रैल महीने में तमिलनाडु बीजेपी के नेता एल मुरुगन भी एमपी से राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए थे।

तीन नामांकन फॉर्म जमा हुए थे

राज्यसभा की खाली सीट के लिए नामांकन दाखिले की आखिरी तारीख 21 अगस्त तक विधानसभा में कुल तीन नामांकन फॉर्म जमा हुए थे। बीजेपी की ओर से मूलत: केरल के रहने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया था।
उन्होंने 21 अगस्त को ही विधानसभा पहुंचकर रिटर्निंग अधिकारी और विधानसभा के सचिव अरविंद शर्मा के सामने नामांकन दाखिल किया था। कुरियन के प्रस्तावक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत अन्य विधायक बने।

Exit mobile version