दतिया। हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस को मध्य प्रदेश में एक बड़ा झटका लग सकता है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक विधायक राजेन्द्र भारती के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। राजेन्द्र भारती ने 2023 के विधानसभा चुनाव में नरोत्तम मिश्रा को चुनाव हराया था। नरोत्तम मिश्रा, 2023 में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री थे। सियासी अफवाहों के बीच राजेन्द्र भारती की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। सूत्रों का दावा है कि उपचुनाव से पहले कांग्रेस को झटका देने की रणनीति बीजेपी के पाले में बन रही है।
क्यों लगीं अटकलें?
हाल ही में राजेन्द्र भारती की सीक्रेट मीटिंग राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया से हुई थी। दतिया में मां पीतांबरा शक्तिपीठ के दर्शन करने आईं वसुंधरा राजे से राजेन्द्र भारती की आधे घंटे तक सीक्रेट मीटिंग हुई थी। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि राजेन्द्र भारती कांग्रेस के कार्यक्रमों से दूरी बना रहे हैं।
बीजेपी में आने का ऑफर?
सूत्रों के अनुसार, राजेन्द्र भारती से बीजेपी के कई नेताओं ने संपर्क किया था। इसके बाद से अटकलों का बाजार गर्म है। दूसरी तरफ कांग्रेस भी एक्टिव हो चुकी है। 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के तीन विधायक पाला बदल चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस एक्टिव है। हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक किसी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
नरोत्तम मिश्रा के हैं विरोधी
राजेन्द्र भारती और बीजेपी के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा एक दूसरे के धुर विरोधी हैं। सूत्रों को कहना है कि नरोत्तम मिश्रा नहीं चाहते हैं कि राजेन्द्र भारती बीजेपी में शामिल हों। ऐसे में मध्य प्रदेश की सियासी अटकलें एक बार फिर से तेज हो गई हैं।
‘बीजेपी में जाने का कोई विचार नहीं’
बीजेपी में शामिल होने को लेकर राजेंन्द्र भारती से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा बीजेपी के नेता कहते होंगे लेकिन मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है। बातचीत में कांग्रेस विधायक ने आगे कहा कि सबसे ज्यादा चर्चाएं वहीं कर रहे है जिन्हें ज्वाइनिंग टोली की जिम्मेदारी दी गई थी. पहले तो वे जिम्मेदारी निभा रहे थे अब उनके खिलाफ काम कर रहे हैं. जबकि अगर वे कांग्रेस में आते तो हम उनका वेलकम करते. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी में जाने का हमारा कोई विचार नहीं है. लेकिन ये सच है कि बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने हमसे संपर्क किया है. आज भी वे हमारे संपर्क में है, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है.