MP: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी बोले; मप्र में माफियाओं की सरकार, प्रदेश क्राइम, भ्रष्टाचार और कर्ज का अड्डा
भोपाल। नर्मदापुरम में एक प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने कहा मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार को 9 महीने आज पूरे हो गए। 9 महीने की सरकार का चेहरा क्राइम, भ्रष्टाचार और कर्ज का है। कलेक्टर हो या पटवारी सभी की पोस्टिंग के लिए रुपए लगते है। वल्लभ भवन और मप्र भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।
पटवारी ने प्रदेश की 9 महीने की सरकार को माफिया की सरकार बताया। साथ ही कहा कि खनिज माफिया, शराब माफिया, प्रशासनिक माफिया इसमें हर तरफ का माफिया सरकार पर हावी है। जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्र सरकार में मंत्री शिवराज सिंह चौहान महाराष्ट्र, तेलंगाना और तमिलनाडु में वो सोयाबीन के दाम बढ़ाकर देंगे, लेकिन ये घोषणा एमपी के लिए नहीं की गई है। अब ये मध्य प्रदेश के किसानों के जागने का समय है और सभी को एकजुट होकर अपने अधिकार के लिए लड़ना है।
पटवारी का आरोप ; कलेक्टरी कितने में खरीदी
पीसीसीचीफ पटवारी ने कहा कि प्रदेश में पोस्टिंग को लेकर भ्रष्टाचार हो रहा है। तहसीलदार, पटवारी, एसडीएम और जगह-जगह थानेदार, सभी की पोस्टिंग के लिए रुपए लगते है। होशंगाबाद में आने वाले कलेक्टर तक को वल्लभ भवन में पैसे देना पड़ता है। पत्रकार अगर ईमानदारी से स्टिंग कर पता करें तो पता चल जाएगा कि होशंगाबाद कलेक्टर ने कितने पैसे देकर यहां की कलेक्ट्री खरीदी है। यह है भारतीय जनता पार्टी के अधिकारी और कर्मचारी की असलियत।
कलेक्टर के फोन नहीं उठाने की शिकायत पर नेता प्रतिपक्ष बोले
ज्ञापन देने के दौरान कांग्रेस नेता पुष्पराज पटेल ने नर्मदापुरम कलेक्टर के फोन नहीं उठाने की शिकायत की, तो नेता प्रतिपक्ष उमर सिंह सिंघार ने कहा कलेक्टर अगर इस प्रकार से फोन नहीं उठा रही तो उन्हें कलेक्टर रहने की आवश्कता नहीं। दोपहर 2.30बजे इटारसी में सभा और शाम 5 बजे आभार सभा के बाद एसडीएम नीता कोरी को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश अध्यक्ष पटवारी देरी से भोपाल से इटारसी के लिए निकले थे।
जिस कारण प्रेस वार्ता, ट्रैक्टर यात्रा व आमसभा देर से शुरू हुई। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमर सिंह सिंघार, विधायक आरिफ मसूद, मुरैना विधायक और किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मितेंद्र सिंह शामिल रहे। इटारसी में आमसभा स्थल पहुंचने के पहले कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और अरुण यादव को तुलसी चौक पर भाजपाईयों ने आइना दिखाया। तहसीलदार सुनीता साहनी को विरोध पत्र सौंपा।