MP: CM मोहन यादव.. कहीं गन्ने की चरखी चलाई तो कहीं बुलेट पर घूमते नजर आए…

भोपाल। दीपावली के मौके पर सीएम डॉ मोहन यादव उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने अलग ही अंदाज में दिवाली मनाई. अपना लग्जरी वाहन छोड़कर मोहन यादव बुलेट पर बैठ गए और कुछ दूरी तक उसे चलाया. यहां डिजाइनर वियर में उनका यह अंदाज देख लोग चौंक पड़े. बुलेट छोड़ सीधे जा पहुंचे स्ट्रीट वेंडरों से मुलाकात करने और दिवाली की शुभकामनाएं देने।

मोहन यादव के नए-नए अंदाज देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में चित्रकूट दौरे के दौरान एक चाय दुकान पर पहुंचे और चाय बनाने लगे. उन्होंने चाय बनाई और मौजूद लोगों को सर्व की. इसके पहले योग दिवस पर आईं तस्वीरों ने भी लोगों को हैरान किया था. सीएम मोहन यादव ने सतना दौरे के दौरान एक कार्यक्रम में छात्रों को लाठी चलाने के गुर सिखाए थे. वहीं इसके पहले कई बार लाठी चलाते हुए देखे जा चुके हैं. इधर दिवाली के मौके पर उज्जैन में उनका बुलेट वाला अंदाज दिखा. जब वह शहरवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देने पहुंचे तो सड़क पर बुलेट चलाते दिखे।

बुलेट छोड़कर सीएम मोहन यादव ने इसके बाद शहर में पैदल मार्च किया और लोगों को शुभकामनाएं देते चले गए. सड़क पर रेहड़ी लगाने वालों और फुटपाथ दुकानदारों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और एक-एक कर कई दुकानदारों से हाल चाल पूछा. उन्होंने फ्रीगंज, टावर चौक, शहीद पार्क क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया. इस दौरान कई दुकानदार बहनों से उन्होंने सवाल किया कि अब कोई आप लोगों से टैक्स तो नहीं वसूल रहा. वहीं एक दिव्यांग दंपति के हाथ में फूल माला देख जमीन पर बैठ गए।

सीएम ने चलाई चरखी, पिलाया गन्ने का जूस
सड़कों पर घूमकर उन्होंने कई दुकानदारों से बातचीत की। इस दौरान सीएम ने एक ठेले पर गन्ने रस निकालने वाले मशीन की चरखी चलकर जूस निकाला। और लोगों पिलाया भी।

img 20241101 1925132222524898313060107
img 20241101 1925304643185418964046946

मुख्यमंत्री दिवाली के अवसर पर शहर के हामू खेड़ी कुष्ठ धाम पहुंचे. यहां कुष्ठ रोगियों के साथ सीएम ने दीपावली की खुशियां बांटी. मुख्यमंत्री ने कुष्ठ रोगियों को पटाखे और मिठाई वितरित की और उनका हालचाल जाना. इसके बाद मोहन यादव अपने घर पहुंचे और दिवाली की पूजा अपने परिवार के साथ की।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles