मऊगंज। भाजपा विधायक प्रदीप पटेल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एडिशनल एसपी के सामने दंडवत होने वाले मामले के बाद अब वे बिना सुरक्षा गार्ड के बस में सवार होकर आम यात्रियों की तरह यात्रा कर रहे हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उन्होंने अपने सुरक्षा गार्ड को वापस कर दिया है। वे रात में आम यात्रियों की तरह बस में सवार होकर रीवा से मऊगंज पहुंचे हैं।
दरअसल, मऊगंज विधायक ने नशा कारोबारियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। हाल ही में वे नशा कारोबारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मऊगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे और एडिशनल एसपी के सामने जमीन पर लेटकर दंडवत हो गए थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए नशा कारोबारियों के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया था। उन्होंने अपनी जान का खतरा भी बताया था।
मोहन सरकार में अधिकारियों की चौखट पर दंडवत होकर सियासी हलचल पैदा करने वाले मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल का एक दूसरा वीडियो सामने आया है। उन्होंने शासन द्वारा दिए गए अपने सुरक्षा गार्ड को वापस कर दिया है और सरकारी वाहन के साथ, सरकार से मिलने वाली सभी सुविधाओं को भी लौटा दिया है। उनकी नाराजगी इस कदर है कि वे आम यात्रियों की तरह बस में सवार होकर रात में रीवा से मऊगंज के लिए गए रवाना हुए।बस में यात्रि विधायक को देखकर हैरान हो गए। बता दें कि प्रदीप पटेल के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वे गाड़ी में कंबल और गद्दा लेकर चलते हैं।