Vishleshan

MP: अभिनेत्री पूनम ढिल्लो ने की इंदौरी स्वाद की तारीफ, कहा- बहुत सुना था, आज चख लिया

इंदौर। इंदौर के खानपान के बारे में बहुत सुन रखा था, लेकिन आज सच में इंदौरी स्वाद चख ही लिया। मैंने यहां की कई चीजें पैक भी करवा ली हैं। पूरा बक्सा भर गया है। जैन समाज के बारे में मैंने हमेशा अच्छी बातें ही सुनी हैं। अब महिला गांव, शहर, देश, समाज हर चीज चलाने की क्षमता रखती है। इंदौर और महिलाओं के बारे में ये बातें अभिनेत्री पूनम ढिल्लो ने जैन समाज के कार्यक्रम में कही।

मनीष पाल की एंकरिंग ने बांधा समां

बालीवुड के प्रसिद्ध एंकर मनीष पाल अपनी रोमांचक एंकरिंग के लिए पूरे देश में जाने जाते हैं। कार्यक्रम में मंच की कमान जैसे ही मनीष के हाथों में आई वैसे ही लोगों में गजब का उत्साह आ गया। संचालक ने मनीष के आने की घोषणा की लेकिन वे कुछ देरी से आए। इस दौरान सबकी नजरें मंच के किनारे ही टिकीं रहीं। मनीष ने मंच पर आते ही इंदौर की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए। कहा कि इंदौर वालों के लिए मैंने शूटिंग कैंसल कर दी। परंतु सफाई में नंबर 1 के नाम पर इंदौर, जीडीपी में योगदान के नाम पर जैन समाज का नाम आता है। यहां खाने का बड़ा शौक है। नाश्ते में सोचते हैं कि लंच में क्या खाना है। लंच में सोचते हैं कि रात में क्या खाना है।

Exit mobile version