MP: मजबूरी का नाम कमल पटेल..? 5 बार के विधायक, दो बार के मंत्री अब बने सांसद प्रतिनिधि…!

भोपाल। बैतूल लोकसभा (Betul Lok Sabha) से सांसद और केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके के सांसद प्रतिनिधि के रूप में पूर्व मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) को चुना गया है. केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके (Durga Das Uike) ने अपने लेटर हेड पर जारी पत्र में पटेल को हरदा जिले का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है. बता दें कि यह प्रदेश के इतिहास में शायद पहला ही मौका होगा, जब किसी सीनियर नेता को सांसद प्रतिनिधि की जिम्मेदारी दी गई है।

सूत्रों की माने, तो पूर्व मंत्री कमल पटेल सांसद प्रतिनिधि की बैठकों में शामिल होना चाहते थे. इसलिए शायद उन्होंने अपने वर्तमान पद से समझौता करते हुए सांसद प्रतिनिधि के तौर पर काम करने का निर्णय लिया. यही कारण रहा कि उन्होंने दूसरी बार सांसद प्रतिनिधि बनना स्वीकार कर लिया है.

पहले भी रहे हैं सांसद प्रतिनिधि
कमल पटेल पहली बार सांसद प्रतिनिधि के पद पर बैठने नहीं जा रहे हैं. इससे पहले वह 2014 से 2018 तक भी सांसद प्रतिनिधि रह चुके हैं. हरदा नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा की पार्षद भारती राजू कमेडिया को अध्यक्ष चुना गया था. उनके पति राजू अब तक सांसद प्रतिनिधि के तौर पर बैठकों में शामिल होते थे. कमल पटेल का इस बाद इस पद पर आने का कारण यही बताया जा रहा है. वह भी इन बैठकों में शामिल होना चाहते थे.

कृषि मंत्री रह चुके हैं पटेल
कमल पटेल एमपी की पिछली सरकार में कृषि मंत्री रह चुके है. वे हरदा विधानसभा से पांच बार विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा, वे दो बार कैबिनेट मंत्री और एक बार राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. अब सांसद प्रतिनिधि के तौर पर उन्हें नगर पालिका और नगर पंचायत में पार्षद से भी नीचे का प्रोटोकॉल मिलेगा. इसी तरह, जनपद पंचायतों में सदस्य से भी नीचे का प्रोटोकॉल होगा।

img 20240923 200602880173998686252162
MP: मजबूरी का नाम कमल पटेल..? 5 बार के विधायक, दो बार के मंत्री अब बने सांसद प्रतिनिधि...! 3

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles