Modi in Bhopal : मोदी के इस सवाल पर हॉल में चुप्पी छा गई…! सोशल मीडिया पर किसी के एक करोड़ फॉलोवर नहीं…!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं, वे कब किससे क्या सवाल कर लें यह शायद किसी को पता नहीं होता. रविवार के दिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कुछ ऐसा ही हुआ. मोदी ने भोपाल में मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक, सांसद और पार्टी के कुछ प्रमुख पदाधिकारियों के साथ संवाद किया. बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी ने विधायकों और सांसदों से कुछ ऐसे सवाल किए जिनके जवाब उनके पास नहीं थे। जब मोदी. पूछा किसोशल मीडिया पर एक करोड़ फॉलोवर किसके हैँ, तो सभी एक दूसरे की तरफ देखने लगे। ख़ास बात ये रही कि मोदी मंच से नीचे नहीं उतरे, वहीँ से बात की।

संवाद के दौरान पीएम मोदी ने विधायकों से पूछा कि आपको पंडित दीनदयाल जी का कोई संस्मरण याद हो तो बताएं, जबकि एक विधायक से तो उन्होंने यह भी पूछ लिया कि कुशाभाऊ ठाकरे कौन थे ? वहीं उन्होंने एमपी के नए विधायकों से पूछा कि आपने अपने क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए अब तक क्या-क्या किया है?

इस दौरान सभी विधायकों और सांसदों ने अपनी-अपनी बात रखी. खास बात यह है कि इस दौरान कई विधायकों को पीएम मोदी ने उन्हें उनके नाम से पुकारा और सवाल किया. खास बात यह है कि इस बैठक को गोपनीय रखा गया था, जिसमें सांसदों और विधायकों को मोबाइल ले जाने की अनुमति भी नहीं थी।

बैठक में पीएम मोदी ने विधायकों-सांसदों को टिप्स देते हुए कहा ‘सत्ता सेवा के लिए हैं, इसलिए जितना हो सके जनता की सेवा कीजिए, क्योंकि जनता आपको चुनाव जिताती है, लेकिन अगर आप इस मार्ग से भटके तो यही जनता आपको घर बैठा देगी. वहीं राजनीति से हटकर आप समाज में क्या कर रहे हैं, ऐसा कौन सा काम कर रहे हैं, जिससे समाज में आपकी अलग पहचान बन रही हो.

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles