भोपाल लोकसभा क्षेत्र के लिए इंडी गठबंधन के प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न ….एकजुट होकर भोपाल में परिवर्तन का संकल्प

भोपाल। भोपाल लोकसभा क्षेत्र में इस बार परिवर्तन लाना है। यह संकल्प कल रात को मालवीय नगर में संपन्न हुई इंडी गठबंधन के प्रतिनिधियों की बैठक में लिया गया। कोई तीन घंटे चली बैठक में सभी प्रतिनिधि इस बात पर एकमत थे कि राजधानी होने के बावजूद पिछले कई चुनावों से लोगों को बांट कर और भ्रमित करके चुनाव जीता जा रहा है। 

कांग्रेस के प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा कि हम मिलकर लड़ेंगे तो शहर का इतिहास बदल कर रख देंगे। जनता को भ्रमित करने का मौका इस बार नहीं देंगे, यह हम संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि मैं केवल कांग्रेस का नहीं, पूरे इंडी गठबंधन का उम्मीदवार हूं। और गठबंधन के हर घटक दल के प्रतिनिधि के साथ मिलकर यह चुनाव लड़ंूगा। सभी को सम्मान हमारी प्राथमिकता होगी। परिणाम सकारात्मक ही आएंगे और हम आगे भी मिलकर इस शहर के लिए लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सभी की अपनी-अपनी ताकत है। हम यदि बिखर कर लड़ेंगे तो जीतना मुश्किल होगा। मिलकर लड़ते हैं तो परिणाम बदल देंगे। 

बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र जोशी, भोपाल शहर अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, ग्रामीण अध्यक्ष अनोखी पटेल, माकपा से प्रमोद प्रधान एवं पूषण भट्टाचार्य, आप पार्टी की श्रीमती रीना सक्सेना, अजय गिरी, शिवसेना से राजू भटनागर, अपूर्वा दुबे, शिवनारायण पटेरिया सपा, हमेर सिंह बघेल, अभिषेक शर्मा, राजेश नारायण, कल्याण सिंह गुर्जर भारतीय वीर दल, सवर्ण समाज पार्टी की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, आरके श्रीवास्तव, अजय ङ्क्षसह इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी, विजय कुमार, रमाकांत पटेल आप, शिवपाल यादव सपा, ज्योति प्रकाश खरे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Exit mobile version