MP : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए कविता पाटीदार का नाम आगे बढ़ाया..?

भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान जल्द हो सकता है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाक़ात के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा एवं संगठन महामंत्री हितानंद ने कई नामों पर चर्चा की। नये अध्यक्ष के लिए एक नाम महामंत्री कविता पाटीदार का नाम बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष के फैसले पर अंतिम निर्णय के संबध में पार्टी के वरिष्ठ जन दिल्ली में बैठक करने वाले हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में लंबे समय से पेंडिंग बीजेपी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के मामले को गति मिल सकती है.

जनवरी महीने में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का एलान होना था, लेकिन अप्रैल भी आधा बीत चुका है और पार्टी फैसला नहीं कर पाई है. इसके पहले देरी की वजह जिलाध्य़क्षों के चुनाव को बताया गया था, लेकिन अब वो प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. माना जा रहा है अप्रैल अंत तक बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा.

मध्य प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष का फैसला अब से पहले पोखरण विस्फोट की तरह होता रहा है. दिवंगत नेता प्रभात झा को हटाने और नरेन्द्र सिंह तोमर को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का पूरा घटनाक्रम ऐसा ही था. ये पहली बार है कि प्रदेश अध्यक्ष का निर्णय लेने मे पार्टी इतना समय ले रही है. हालांकि इस बार पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष के पद के तलबगार नेताओं की कतार भी लंबी है।

फिलहाल प्रदेश अध्यक्ष के लिए हेमंत खंडेलवाल, लता वानखेड़े, अर्चना चिटणीस, सुमेर सिँह सोलंकी, नरोत्तम मिश्रा सहित कई नाम चर्चाओं में हैँ।

Exit mobile version