MP: रावत पर बयान दे कर उलझे ज्योतिरादित्य सिंधिया, बोले- मैं बयान के बयान में नहीं लगता: भाजपा संगठन के सवाल को टाला; पार्टी ने कहा था- उन्हें चुनाव प्रचार में बुलाया गया था

भोपाल। विजयपुर उपचुनाव में प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के न जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा संगठन ने कहा कि उन्हें बुलाया गया था, लेकिन वह व्यस्तता के कारण नहीं गए। प्रदेश महामंत्री के इस बयान पर सिंधिया ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने गुना में कहा कि वह बयान पर बयान नहीं देते।

शनिवार को जब सिंधिया ग्वालियर पहुंचे तो उन्होंने विजयपुर उपचुनाव में वन मंत्री रामनिवास रावत की हार पर कहा-हमें चिंतन करना होगा। यह हार चिंता की बात है। यदि मुझसे वहां प्रचार का कहा होता, तो मैं जरूर जाता। मैं जनता का सेवक हूं।
सिंधिया के इस बयान के बाद शनिवार देर रात बीजेपी संगठन का जवाब आया। पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा- विजयपुर के स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया का नाम था। सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद ने उन्हें विजयपुर में आने के लिए आग्रह किया था। सिंधिया ने अपनी व्यस्तता के चलते नहीं आ पाने की बात कही थी। ऐसा नहीं है कि उनको नहीं बुलाया गया था। उनको आमंत्रित किया गया था।

शनिवार देर रात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना पहुंचे। रविवार सुबह उनसे जब भगवानदास सबनानी के बयान पर सवाल पूछा गया तो सिंधिया ने कहा कि “मैं बयान के बयान में नहीं लगता।” वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा सिंधिया वहां जाते तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता। इसके सवाल को वह टाल गए।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles