Loksabha Election: रोड शो के दौरान गाड़ी पर चढ़कर नाचे ज्योतिरादित्य सिंधिया
![Loksabha Election: रोड शो के दौरान गाड़ी पर चढ़कर नाचे ज्योतिरादित्य सिंधिया 1 IMG 20240504 204344](https://www.vishleshan.co.in/wp-content/uploads/2024/05/IMG_20240504_204344.jpg)
गुना। प्रदेश में तीसरे फेज के चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. गुना से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के सियासी करियर के लिए ये चुनाव जीतना बेहद अहम माना जा रहा है, यही वजह है कि सिंधिया चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब सिंधिया चुनाव प्रचार के दौरान नाचते हुए नजर आ रहे हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस लोकसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सिंधिया और उनका परिवार अपने प्रचार में हर वो काम कर रहा है, जो आज तक उनके परिवार के लोगों ने कभी नहीं किया. कभी सिंधिया की पत्नी महारानी प्रियदर्शनी गांव में दीवार लेखन करती हैं, कभी खटिया पर बैठकर बच्चे के साथ कैरम खेलती हैं तो कभी चूल्हे पर रोटी बनाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं बेटे महाआर्यमन ठेले पर समोसा चाट खाते हुए, रूखी रोटी चटनी खाते हुए और तपती धूप में ग्रामीणों के साथ बैलगाड़ी में घूमते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सिंधिया डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
2019 में केपी यादव से हार चुके सिंधिया इस बार अपने चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. गृह मंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान और मोहन यादव से लेकर अन्य दर्जनों मंत्री और पार्टी के दिग्गज नेता सिंधिया के लिए प्रचार करने पहुंच चुके हैं.