MP: कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर  न्याय सुनिश्चित करेंगे : जीतू पटवारी

दूसरे चरण के चुनाव के बाद पहले चरण में जो परिणाम भाजपा के लिए संभावित थे उनकी पुष्टि हुई है जिसके कारण मोदी जी की भाषा बदल गई थी
भोपाल । प्रदेश कांग्रेस प्रदेश श्री जीतू पटवारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव ने बुरहानपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। पीसीसी अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दूसरे चरण के चुनाव के बाद पहले चरण में जो परिणाम भाजपा के लिए संभावित थे उनकी और पुष्टि हुई है जिसके कारण मोदी जी की भाषा बदल गई थी।


श्री पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की अखंडता के लिए, भाईचारे के लिए, प्रेम के लिए हमेशा अपना योगदान दिया है एवं आजादी की लड़ाई लड़ी है वहीं  अभी के लोकसभा चुनाव में एक सीट निर्विरोध पाकर उत्साह में डूबी रही भाजपा यह भूल रही है कि सूरत ने चुनाव प्रणाली का सबसे बदसूरत चेहरा देश को दिखाया है, लोकतंत्र में चुनाव का ही महत्व है, यदि असहमति की आवाज को अवसर ही नहीं मिला तो इसे चुनाव कैसे कहा जा सकता है?यह अहंकार की जीत है,यह प्रजातंत्र की पराजय है।



श्री पटवारी ने कहा कि अब इस चुनाव में न्याय के सिद्धांत के तहत पांच तरीके के मुख्य न्याय लेकर हम चुनाव में जनता के बीच हैं। जिसमे पहला युवा न्याय है जिसके तहत युवाओं की पहली नौकरी पक्की , हर शिक्षित युवा को 1 लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप का अधिकार दिया जाएगा, ⁠भर्ती भरोसा  के तहत 30 लाख सरकारी नौकरियां, सभी खाली पोस्ट कैलेंडर के अनुसार भरेंगे, पेपर लीक से मुक्ति  के लिए नए कानून और नीतियां बनाएंगे, गिग-वर्कर सुरक्षा के लिए बेहतर काम-काजी नियम और संपूर्ण सामाजिक सुरक्षा की व्यवस्था करेंगे तथा युवा रोशनी के तहत युवाओं के लिए 5,000 करोड़ रुपए का नया स्टार्टअप फंड बनाएंगे।


श्री पटवारी ने नारी न्याय के बारे में बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना के तहत हर गरीब परिवार की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपए दिया जाएगा, केंद्र सरकार की नई नौकरियों में 50% महिला आरक्षण देंगे, आशा, मिड डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर्स को ज़्यादा सैलरी, दोगुने सरकारी योगदान से सुनिश्चित करेंगे, महिलाओं को कानूनी हक़ और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाली एक अधिकार-सहेली, हर पंचायत में नियुक्त करेंगे एवम कामकाजी महिलाओं के लिए दोगुने हॉस्टल बनाएंगे।

श्री पटवारी ने कहा कि किसान इस देश की रीड की हड्डी है हमारी सरकार बनने पर किसानों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन फॉर्मूले के साथ सुनिश्चित करेंगे, किसानों की कर्ज़ माफ़ी प्लान प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए परमानेंट आयोग बनाएंगे,⁠ बीमा भुगतान का सीधा ट्रांसफर  फसल नुकसान पर 30 दिन के अंदर सीधे खाते में पैसा ट्रांसफर किया जायेगा, उचित आयात-निर्यात नीति  के लिए किसानों की सलाह से नई इंपोर्ट-एक्सपोर्ट पॉलिसी बनेगी तथा जीएसटी मुक्त खेती हेतु किसानी के लिए जरूरी हर चीज से जीएसटी हटेगा।

श्री पटवारी ने श्रम न्याय का जिक्र करते हुए कहा कि श्रमिक न्याय के लिए दैनिक मजदूरी कम से कम 400 रुपए करेंगे,
⁠ ⁠सबको स्वास्थ्य अधिकार  हेतु ₹25 लाख का हेल्थ-कवर: मुफ़्त इलाज़, अस्पताल, डॉक्टर, दवा, टेस्ट, सर्जरी की व्यवस्था करेंगे,
शहरी रोजगार गारंटी के लिए मनरेगा जैसी नई योजना बनाएंगे, सामाजिक सुरक्षा  हेतु असंगठित मजदूरों के लिए जीवन और दुर्घटना बीमा करेंगे एवम सुरक्षित रोजगार हेतु मुख्य सरकारी कार्यों में कांट्रैक्ट सिस्टम मजदूरी बंद करेंगे।

श्री पटवारी ने हिस्सेदारी न्याय के बारे में बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर हिस्सेदारी न्याय सुनिश्चित किया जाएगा जिसके तहत सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति, हर वर्ग की गिनती की जाएगी, संवैधानिक संशोधन द्वारा 50% सीमा हटाकर अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग को को आरक्षण का पूरा हक  देंगे, एससी एसटी सब प्लान की कानूनी गारंटी देकर जितनी एससी एसटी जनसंख्या, उतना बजट; यानी ज़्यादा हिस्सेदारी के लिए आवंटित करेंगे, जल-जंगल-ज़मीन का क़ानूनी हक़  देकर वन अधिकार क़ानून वाले पट्टों का 1 साल में फैसला करेंगे, एवम अपनी धरती, अपना राज  के लिए कांग्रेस उन बस्तियों को अनुसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित करेगी जहां आदिवासी सबसे बड़ा सामाजिक समूह हैं।

Exit mobile version