ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बिजौली थाना प्रभारी और ट्रेनी आईपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल एक बार फिर चर्चा में हैं. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ग्वालियर ने बिजौली थाना प्रभारी IPS अनु बेनीवाल के खिलाफ शिकायत की है. अनु बेनीवाल पर वकील कपिल शर्मा से अभद्र व्यवहार करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि वकील कपिल शर्मा बिजौली थाने में बंद शराब तस्करी के एक आरोपी से मिलने गए थे।
वकील कपिल शर्मा का आरोप है कि थाना प्रभारी बिजौली IPS अनु बेनीवाल ने उनको अपने क्लाइंट आरोपी से मिलने नहीं दिया और अभद्र व्यवहार कर धमकी देकर भगा दिया. उधर इस मामले पर आईपीएस अनु बेनीवाल ने कहा कि वकील आरोपी से मिलने आए थे, लेकिन आरोपी ने वकील को पहचानने से इनकार कर दिया था।
आईपीएस अनु बेनीवाल का कहना है कि उसके बाद भी वकील को 10 मिनट मिलने का मौका दिया गया. थाने में CCTV लगे है, जिनमें साफ नजर आ रहा है कि वकील के साथ थाने में किसी तरह की बदतमीजी नहीं की गई है. पूरा मामला वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है।
बता दें कि आईपीएस अनु बेनीवाल ने दो महीने में 50 से ज्यादा कार्रवाई की है, जिससे सट्टा, जुआ और शराब माफियाओं और अपराधियों में खौफ का माहौल है. अनु बेनीवाल 2022 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने अपने चौखे अटेम्ट में यूपीएससी की परीक्षा क्लीयर की थी. उनका ऑल इंडिया रैंक 217 था।