Vishleshan

IPL 2024: कप्तानी विवाद के बीच दिखी हार्दिक-रोहित की बॉन्डिंग, चेहरे पर मुस्कान के साथ मिलाया हाथ

मुंबई। मुंबई इंडियंस और टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल का 17वां सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। मुंबई को लगातार तीन मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा। टीम फिलहाल अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है। इस बीच कप्तान को लेकर भी विवाद छिड़ा हुआ है। हार्दिक पांड्या को इसकी वजह से कई मौकों पर फैंस के विरोध का भी सामना करना पड़ा है। वहीं, कुछ खबरों में ये भी दावा किया जा चुका है कि हार्दिक और रोहित के बीच सब कुछ ठीक नहीं हैं। हालांकि, अब दोनों की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें हार्दिक-रोहित के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। 

कहां से शुरू हुआ विवाद?

स सीजन के लिए हुई मिनी नीलामी से पहले ही मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को गुजरात से ट्रेड किया। हार्दिक की दोबारा टीम में वापसी हुई, लेकिन मामला तब बिगड़ा जब टीम प्रबंधन ने पांच बार अपनी कप्तानी में मुंबई को चैंपियन बनाने वाले रोहित की जगह हार्दिक को अपना कप्तान नियुक्त किया। इस फैसले ने दर्शकों को चकित कर दिया। रोहित के फैंस उन्हें कप्तानी से हटाए जाने से नाराज थे। हार्दिक ने इस दौरान अपनी कप्तानी में कुछ गलतियां भी की। इस कारण बार-बार हार्दिक हूटिंग का शिकार हो रहे हैं। हालांकि पिछले मैच के दौरान रोहित हार्दिक के बचाव में आए थे और उन्होंने दर्शकों से हार्दिक की हूटिंग नहीं करने की अपील की थी।

मुंबई इंडियंस ने साझा किया वीडियो

रविवार को मुंबई इंडियंस ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट से एक वीडियो जारी किया। इसमें रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को एक-दूसरे से हाथ मिलाते देखा गया। इस दौरान दोनों के चेहरे पर मुस्कान थी जिसे देखकर कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि दोनों के बीच किसी तरह का विवाद है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुंबई के सभी खिलाड़ी शहर से दूर मोटरबोटिंग का आनंद ले रहे हैं। 

Exit mobile version