MP की सियासत में खटमल-मच्छर की एंट्री, इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय के निशाने पर कांग्रेस नेता

इंदौर। बांग्लादेश के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर मध्यप्रदेश में भी बयानबाजी तेज हो गई है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पड़ोसी देश के हालात की भारत से तुलना करने वाले नेताओं पर पलटवार किया है। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रहे हैं- ‘खटमल, मच्छर ये बोलते हैं कि भारत में बांग्लादेश जैसे हालात हो जाएंगे। यहां शेर-शेरनियों बैठी हुई हैं। ये शेर-शेरनियों का देश है। खटमल और मच्छरों को कब अकल आएगी पता नहीं।’

हालांकि विजयवर्गीय ने किसी का नाम नहीं लिया। वे इंदौर में 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जिसका वीडियो सामने आया है।
विजयवर्गीय ने पाटनीपुरा पर आयोजित देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम में पहले गीत गाए और फिर कहा कि पता नहीं खटमल-मच्छरों को अक्ल कब आएगी। वे कहते है कि बांग्लादेश जैसे हालात भारत के होंगे। विजयवर्गीय ने आगे कहा कि यह शेर-शेरनियों का देश हैै। यहां कभी बांग्लादेश जैसे हालत नहीं होंगे।

बता दें कि 6 अगस्त को इंदौर में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा था- ‘छह महीने पहले श्रीलंका की जनता प्रधानमंत्री के घर में घुसी। फिर बांग्लादेश में यही हुआ। अब भारत का नंबर है। बांग्लादेश की जनता शेख हसीना की गलत नीतियों की वजह से प्रधानमंत्री आवास में घुस गई। राष्ट्रपति भवन में घुस गई। याद रखना नरेंद्र मोदी जो जनता सड़क पर हिलोरें ले रही हैं, एक दिन तुम्हारी गलत नीतियों के कारण तुम्हारे प्रधानमंत्री आवास में घुस जाएगी और कब्जा कर लेगी।’

अब बीजेपी विधायक दिया सज्जन सिंह जैसा बयान

इधर, गुना से बीजेपी विधायक पन्ना लाल शाक्य का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो कह रहे हैं – ‘आज जो बांग्लादेश में हुआ है। कोई कह नहीं सकता कि मध्यप्रदेश या हिंदुस्तान में नहीं होगा, बिल्कुल होगा। हमें सुरक्षा के बारे में सोचना पड़ेगा। हमारी देशभक्ति, केवल पड़ोसी से जमीन की लड़ाई की है। उसकी एक इंच जमीन पर कब्जा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ते हैं। सदन में लुच्चे बैठे हैं। इनकी सदस्यता खत्म की जानी चाहिए।’

img 20240817 0001043872291292752968597

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles