नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के एक बयान पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी भड़क गए है। मनोज तिवारी ने अपनी पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के बयान की निंदा की और साथ ही बिना शर्त माफी मांगने को कहा।
एक टीवी न्यूज चैनल में बीजेपी प्रवक्ता की आम आदमी पार्टी के एक विधायक पर की गई टिप्पणी का मामला गरमाता जा रहा है। AAP ने इसे पूर्वांचलियों के अपमान से जोड़ते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में इसे बड़ा मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है। चुनाव में पहले ही AAP के समर्थन का ऐलान कर चुके सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए बीजेपी को घेरा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि इस अपमान को पूर्वांचली भूलेंगे नहीं। AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनके पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा है कि इसका जवाब पूर्वांचली समाज बटन दबाकर देगा।
मनोज तिवारी ने भी की निंदा
भाजपा के पूर्वांचली चेहरे और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने भी पूनावाला की टिप्पणी की निंदा की. उन्होंने कहा कि पूनावाला और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को पूर्वांचली समुदाय के सदस्यों के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगनी चाहिए. तिवारी ने कहा कि हर पार्टी के सदस्यों को जाति, राज्य या समुदाय के आधार पर किसी को निशाना बनाने से बचना चाहिए। तिवारी ने यह भी कहा कि पार्टी को अपने कार्यकर्ताओं से संवेदनशील बने रहने और शिष्टाचार बनाए रखने की अपेक्षा करनी चाहिए. उन्होंने पूनावाला से माफी मांगने की अपील की और कहा कि पार्टी इस मामले का संज्ञान लेगी. दिल्ली में पूर्वांचल का मतलब मोटे तौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार से है. इस क्षेत्र के मतदाता राष्ट्रीय राजधानी में बड़ी संख्या में रहते हैं और चुनावी रूप से प्रभावशाली बन गए हैं. आगामी विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे.
दिल्ली चुनाव में बीजेपी की घेरेबंदी में अखिलेश यादव भी जुटे
दिल्ली चुनाव के बीच यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी ‘दोस्त’ केजरीवाल की मदद के लिए कूद पड़े हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘भाजपा के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल पर आम आदमी पार्टी, दिल्ली के एक निर्वाचित विधायक के उपनाम को बिगाड़कर, उस उपनाम के लिए अत्यंत आपत्तिजनक अपशब्द का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं बल्कि घोर निंदनीय भी है। ये कथन भाजपा की उप्र, बिहार और पूर्वांचलियों के प्रति उस संकीर्ण सोच को दर्शाता है, जो हमेशा नकारात्मक रही है। ये किसी माफ़ी से ख़त्म होनेवाला मामला नहीं है। इस ‘शब्द-बाण’ से अपमानित हुए पूर्वांचली, इसे कभी भूलेंगे नहीं। यूपी-बिहार कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!’
क्या है मामला?
दरअसल, हाल ही में एक न्यूज चैनल की डिबेट में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला, आम आदमी पार्टी के विधायक ऋतुराज झा और बाकी पैनलिस्ट हिस्सा ले रहे थे। इस दौरान AAP विधायक ने बीजेपी प्रवक्ता के सरनेम को विकृत करके बोल दिया। इसी के जवाब में पूनावाला ने भी AAP विधायक के सरनेम को विकृत करते हुए बोल दिया। अब आम आदमी पार्टी पूनावाला के बयान के इसी हिस्से को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बीजेपी प्रवक्ता पर पूर्वांचली समाज को गाली देने, उनका अपमान करने का आरोप लगा रही है।दूसरी तरफ शहजाद पूनावाला ने मामले को तूल पकड़ता देख माफी मांग ली है। पहले वह अपने बचाव में कह रहे थे कि पहले AAP विधायक ने उनके सरनेम के साथ छेड़छाड़ किया। वह आम आदमी पार्टी पर डिबेट के क्लिप को काटकर वायरल करने का आरोप लगा रहे थे और चुनौती दे रहे थे कि AAP नेता ने उन पर क्या टिप्पणी की, उसे भी तो दिखाओ। लेकिन अब वह कह रहे हैं कि बिना कोई जस्टिफिकेशन दिए वह अपने बयान के लिए यूपी-बिहार के लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं।
प्रवक्ता के बयान पर बीजेपी को अपने भी घेर रहे
पूनावाला के बयान का मुद्दा इसलिए भी काफी गरम हो गया है कि दिल्ली में चुनाव चल रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में बड़ी तादाद में पूर्वांचली लोग रहते हैं जो कई सीटों पर निर्णायक भूमिका में हैं। इस समाज में पूर्वी यूपी, बिहार और झारखंड के लोगों की गिनती होती है। इसीलिए ये पूनावाला के बयान का मुद्दा तूल पकड़ रहा है। दिल्ली में बीजेपी के बड़े पूर्वांचली चेहरे और सांसद मनोज तिवारी ने भी शहजाद पूनावाला के बयान की निंदा की थी और उन्हें माफी मांगने की सलाह दी थी। बीजेपी की सहयोगी जेडीयू भी पूनावाला के खिलाफ ऐक्शन की मांग कर रही है।